आशा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव कर आक्रोश पूणॅ प्रदर्शन किया।आशा कार्य कर्ता लक्ष्मी कुमारी ,इशरत प्रवीण,मीना देवी,रूवी देवी,रेखा कुमारी,रूनी कुमारी,बेबी खातुन,आशा कुमारी,कुमारी विनिता कुमारी,ललिता कुमारी,शारदा कुमारी,अंजू देवी,रूणा कुमारी ने बताया कि विधान सभा चुनाव में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार का आदेश पञाक 5120/17-10-2020 के तहत चुनाव डियूटी पर तैनात कर्मियों को याञा भता /दैनिक भता निर्धारित दर के अनुसार देना है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।