सिकंदरा चौक के पास टेम्पो के चक्का खुल जाने से हुई दुर्घटना में नन्दू राम,, रामोतार चन्द्रवंशी सरमेरा,सुबोध चन्द्रवंशी बंडोल,जोगी राम लालपुर,राजेश चन्द्रवंशी खुरियारी,आकाश चन्द्रवंशी, सरमेरा,रामाशीष चन्द्रवंशी धरमपुर शेखपुरा,एवं राजेश चन्द्रवंशी, खुरियारी घायल हुए जिन्हें सिकंदरा हॉस्पिटल लाया गया इसकी जानकारी मिलते ही में ,मदन कुमार,राजेश चन्द्रवंशी, रंजय चन्द्रवंशी हॉस्पिटल पहुँचकर प्राथमिक उपचार कराया! इनमे जोगी राम की हालत नाजुक बताई गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।