लक्ष्मीपुर प्रखण्ड स्थित प्रतिनिधि भवन में "परिवर्तन "गैर राजनीतिक संगठन के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता "परिवर्तन" के विधानसभा प्रभारी अमरदीप मंडल एवं सह प्रभारी विकास कुमार दास के द्वरा किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राजकुमार सिंह जिलाध्यक्ष "परिवर्तन " एवं विशिष्ट अतिथि विवेक सिन्हा (महासचिव) सोनू रावत (उपाध्यक्ष) निहाल सिन्हा (सचिव) एवं अमित कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष) उपस्थित हुए उपरांत विकास कुमार दास ने मंच संचालन करते हुए सब का परिचय कराते हुए हो रहे सरकारी व्यवस्था में घूसखोरी एवं लाचारी पर जोरदार हमला किया बोले की सरकारी व्यवस्था इतना ही चरमरा गई है कुछ भी एक छोटा सा काम कराने जाना होता है तो पॉकेट में पैसा लेकर जाना होता है नहीं तो काम नहीं हो पाता। वहीं उपाध्यक्ष सोनू रावत ने जिला में गिरते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा किए बोले कि हाल ही में हमारे मित्र विवेक सिन्हा के बहन प्रीति वाला की मौत डॉक्टर की लापरवाही के कारण हो गए और यह पहला घटना नहीं है आए दिन देखने और सुनते को हमेशा मिलते रहता है के डॉक्टर की लापरवाही से परिजनों दुख झेलना पड़ता है जिला के प्राइवेट एवं सरकारी हॉस्पिटल की स्थिति इतनी गिर गई है की बड़े बीमारी तो दूर की बात है आप छोटे बीमारी लेकर जाइए तो डॉक्टर नहीं भगवान के भरोसे रहता है कि वह हॉस्पिटल से घर आ पाएंगे कि नही। उपरांत जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह विशेष चर्चा करते हुए बोले कि हमारे संगठन के द्वारा हर वो युवा को मदद किया जाएगा जो समाज मे कम पढ़ा लिखा होने की वजह से रोजगार नहीं मिल पाता है बैंकों के तानाशाही के वजह से उन्हें लोन नहीं मिल पाता है जिसे कि वह रोजगार शुरू नही कर पाते एवं अन्य सरकारी जगहों पर हमारे युवा प्रताड़ित होते आ रहे हैं हमारे संगठन के द्वारा कोसिस की जायेगी की इन सब समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए उपरांत झाझा विधानसभा प्रभारी अमरदीप कुमार ने संगठन विस्तार करते हुए लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष का दायित्व अमित कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष बिट्टू कुमार ठाकुर, अजय दास ,अरुण कुमार दास ,प्रमोद कुमार यादव, रवि राज सिंह ,एवं सचिव -रवि राज सिंह ,दयानंद कुमार ठाकुर, विपिन कुमार ,नीतीश कुमार, कोषाध्यक्ष- रामविलास कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी -प्रमोद कुमार यादव एवं मीडिया प्रभारी-धर्मेंद्र शाह एवं पंचायत अध्यक्ष की भी घोसना की गई।घोषणा करने के उपरांत इस कार्यक्रम का समापन की घोषणा की। इस कार्यक्रम मे कार्यकर्ता के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे