जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक मे अपर समाहर्ता ने सभी प्रखंडों में कोरोना जांच की स्थिति की समीक्षा vc के माध्यम से की. Vc मे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपस्थित थे. उन्होंने बारी बारी से सभी प्रखण्ड पदाधिकारी से korona जांच की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि टारगेट के अनुसार कोरोना का जांच सुनिश्चित किया जाए. टारगेट के अनुरूप जांच अवश्य होनी चाहिए इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी प्रखण्ड मे प्रतिदिन कम से कम 100 टेस्ट होनी चाहिए. उन्होने कहा कि जांच लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति का किया जा सकता है जो व्यक्ति अपना जांच कराना चाहता है उसका जांच अवश्य करें. साथ ही प्रत्येक जांच रिपोर्ट उसी दिन विभाग के पोर्टल पर अपलोड होना चाहिए. उन्होंने सभी प्रभारी पदाधिकारी, प्राथमिकt स्वास्थ्य केंद्र को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए टारगेट के अनुरूप जांच करना सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने निर्देश दिया कि जांच हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार निरंतर किया जाय. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कंटेनमेंट जोन का निर्धारण गाइडलाइन के अनुसार किया जाय. साथ ही मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए.