युवा फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर से चकाई के कला जगत के लोग काफी आहत हैं। लोगों को विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि भिन्न-भिन्न किरदारों से समाज को जिंदगी जीने की सीख देने वाला खुद जिंदगी की जंग में इतनी सहजता से पराजय स्वीकार कर लेगा। गजल गायक अमरेश राज, राकेश राज, प्रवीण उपाध्याय गुड्डू, मनीष मिश्रा, राहुल पांडेय आदि नें कहा कि सुशांत की मौत कला जगत के लिए एक अपूरणीय छति है। अपने दमदार अभिनय के बल पर उन्होंने ये साबित कर दिया कि वे असाधारण थे। यही कारण है कि इतने कम समय में भी वे लाखों कला प्रेमियों के दिलों की धड़कन बन गए थे।