जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार के विभिन्न शहरों के अलावे देश के कई नगरों से नागरिक लगातार अपना घर (जमुई जिला) लौट रहे हैं। उन्होंने समाचार प्रेषण तक 2547 नागरिकों के यहां पहुंचने की बात बताते हुए कहा कि इन सभी का थर्मल स्कैनिंग किये जाने के साथ पंजीकरण कर उन्हें सम्बंधित प्रखंड के क्वारन्टीन सेंटर में दाखिल कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि समाचार प्रेषण तक कुल 494 कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजा गया , जिसमें 453 सैम्पल का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है। उन्होंने पूर्व में 01रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि वर्त्तमान में 41 सैम्पल का प्रतिवेदन अप्राप्त है। उन्होंने आमजनों से लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन किये जाने की अपील करते हुए कहा कि इस जिला को सम्बंधित महामारी से दूर रखने में आप यथोचित सहयोग करें। जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के आवासन के लिए जिला मुख्यालय के अलावे सभी प्रखंडों में आईसोलेशन और क्वारन्टीन सेंटर का गठन किया गया है। उन्होंने घर - घर सर्वे , चिकित्सा जांच , विदेश आये लोगों के कोरोना सैम्पल की जांच , तब्लीकि जमात से आये लोगों की कोरोना जांच , कम्यूनिटी किचन , सीमा आपदा कैम्प , वाहन कोषांग आदि महत्वपूर्ण विंदुओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए हर संभव प्रयास जारी है।