बिहार में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 707 हो गया है। रविवार को पटना में 9 और नालंद में 11 लोगों की कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पटना जिले में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। जिसके बाद बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 6 हो गया है। बिहार में 365 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।राज्य के 38 जिलों में जमुई छोड़कर बाकी सभी 37 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मधुबनी में 24, भोजपुर में 19, गोपालगंज में 18, औरंगाबाद और भागलपुर में 14-14, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और कटिहार में 11-11, पूर्वी चंपारण में 10, मधेपुरा और सहरसा में 9-9, सीवान और अरवल में 8-8, समस्तीपुर में 7, गया और सीतामढ़ी में 6-6, जहानाबाद, खगड़िया और नवादा में 5-5, लखीसराय, बांका और वैशाली में 4-4, शिवहर, मुजफ्फरपुर और अररिया में 3-3, पूर्णिया और शेखपुरा में 2-2 और किशनगंज व सुपौल में एक-एक मरीज चिन्हित किए गए हैं।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।