बिहार राज्य के जमुई जिला से धीरज कुमार सिंह ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि सयुक्त आह्वान पर मंगलवार को राज्य व्यापी कार्यक्रम अंतर्गत भाकपा माले द्वारा प्रखंड के पेंघी गांव में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना कार्यक्रम में लाॅक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्पेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य मोहम्मद हैदर ने किया। उन्होंने कहा भाकपा माले प्रवासी मजदूरों को घर पहुँचाने के एवज़ में मजदूरों से पैसा वसूलने के सरकार के आदेश की कङी निन्दा करती है। यह मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा पीएम फंड में करोड़ों अरबों रुपये जमा है। मगर सरकार मजदूरों के प्रति खर्च करना नहीं चाहती है। पूरा बोझ भुखमरी बेरोजगारी की मार झेल रहे मजदूरों पर डाला जा रहा है। अस्पताल में सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के बजाए केंद्र सरकार सेना के विमानों से अस्पताल आदि जगहों पर फूल बरसाने जैसे शो बाजी कार्यक्रम कर देश के धन का दुरूपयोग कर रही हैं। 6800 सौ करोड़ के दो विशेष विमान की खरीद घोर निन्दनीय है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा एक और पार्लियामेन्ट भवन बनवाने की भी योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा भाकपा माले की मुख्य मांगे सभी प्रवासी मजदूरों को बिना राशन कार्ड के मुफ्त में तीन महीने का राशन के साथ सभी मजदूरों को दस हजार रुपये गुजारा भत्ता दे। लाकडाउन के दौरान बीमारी और गरीबी की वजह से मृत मजदूरों के परिवार को सरकार बीस लाख रुपया मुवावजा दे। मौके पर धरना कार्यक्रम में भाकपा माले के मोहम्मद अनवर, मोहम्मद मेहन्दी अली, मोहम्मद कैय्युम,.