तकनीकी सहायक ने पिटाई के बिरोध में चकाई बीडीओ के निजी बॉडी गार्ड पर कराई प्रथमिकी चकाई कोविड 19 की रोक थाम हेतु चाकाई देवघर मुख्य मार्ग पर अवस्थित माधोपुर के निकट जिले की सीमा पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात तकनीकी सहायक सूनील कुमार ने चकाई बीडीओ सूनील कुमार चांद के निजी बॉडीगार्ड गिरधारी यादव पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चन्द्रमंदिह थाने में प्रथमिकी दर्ज कराई.उन्होंने प्रथमिकी में आरोप लगाया कि बीते तीन मई साढ़े 10 बजे को वे अपने सहयोगियों के साथ बेरियर लगाकर बिहार झारखंड की सीमा पर माधोपुर के समीप अपनी ड्यूटी पर मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त था.इसी बीच सीमा पर एक बस आई जिसकी सूचना मैंने बीडीओ को दी.वही बीडीओ के आने पर उनसे कुछ बातचीत होने लगी इसी बीच बीडीओ के निजी गार्ड ने मेरे साथ मारपीट की.उस समय बीडीओ,सीओ अजित कुमार आदि मौके पर मौजूद थे.जब इसकी शिकायत बीडीओ से की तो उन्होंने उल्टे मुझे धमकाते हुए कहा कि चुप रहो अन्यथा तुम पर एफ आई आर दर्ज करा देंगे.वही पीड़ित मजिस्ट्रेट द्वारा इसकी एक एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी जमुई,पुलिस अधीक्षक जमुई,पुलिस उपाधीक्षक झाझा आदि को भेजी गई.वही पुलिस उपाधीक्षक भास्कर रंजन झाझा द्वारा मंगलवार को चकाई आकर घटना की जांच की गई।पूछे जाने पर बताया कि अभी इसकी जांच चल रही है.