माता पिता अपने बच्चों के लालन पालन हेतु अनेकों कष्ट झेलकर उनका प्रतिकूल परीस्थितियों में भी लालन पालन करके उनके काबिल इंसान बनाते हैं।ओर उसी पुत्र द्वारा मानवता को तारतार करते हुए अपने बूढ़े बाप को घर से निकाल देने की घटना ने रतनपुर पंचायत के बनाडीह गांव को शर्मसार कर दिया है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।