बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि किसानों की आय दुगु़नी हो इसके लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। कृषि का रोड मैप तैयार कर लिया गया है। 2017-18 में कृषि पर सरकार एक लाख 54 हजार करोड़ रूपए खर्च करेगी। उक्त जानकारी देते हुए कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने परिसदन में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के 38 जिलों में सिंचाई योजनाओं पर 50 हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि जिले में खेती को बढ़ावा देने के लिए हर संभव उपाए किए जा रहे । दक्षिण बिहार के 17 जिलों में 123 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। जिला सिंचाई योजना भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य है कि बिहार का एक व्यजन देश के सभी के थाली में हो। उन्होंने कहा कि किसानों को ठीक से बिजली मिले इसके लिए अलग फीडर की व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर विधायक रविंद्र यादव, पूर्व विधायक अजय प्रताप, एसडीएम सुरेश प्रसाद, जिलाध्यक्ष भाष्कर सिंह आदि मौजूद थे।