बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर तैलिक साहु महासभा द्वारा नरेन्द्र सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय तैलिक साहु महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ने रामलाल साहु ने प्रदान किया। फिलहाल वे जमुई तैलिक साहु समाज के जिला अध्यक्ष हैं। इस कार्यक्रम के उपरांत डॉ. साह ने कहा कि समाज के उत्थान के अलावा गरीबों के हितों के लिए भी वे काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए है। वे कहते हैं कि समाज में हर तबके की सेवा करना उनका पहला लक्ष्य रहा है। उनकी मंशा हमेशा दुख दर्द बांटना होता है। इस अवसर पर दिलीप साव को भी राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। समाजसेवा के क्षेत्र में वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज स्थिति यह है कि गरीबों को मुफ्त में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराते ही हैं। मुफ्त दवाई भी मुहैया कराते हैं। ठंड में गरीबों क बीच कंबल व गांवों को रोशन करने के लिए मुफ्त एलइडी लगवाना उनकी नियति बन गई है।