बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जमुई में खेल के क्षेत्र में युवाओं की बेहतरी के लिए जल्द ही खैरा में एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी से बात करूंगा। शुक्रवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा आगे बढ़े इस लेकर मैं लगातार लोकसभा में भी सवाल उठाता रहता हूं। युवाओं के लिए युवा आयोग के गठन को लेकर भी मैंने लोकसभा में प्रश्न किया है। इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल ने खैरा उच्च विद्यालय मैदान के जीर्णशीर्ण अवस्था को लेकर सांसद को ज्ञापन भी सौंपा। इससे पूर्व मैक्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जमुई और खैरा के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खैरा की पूरी टीम निर्धारित 15 ओवरों में 73 रन पर सिमट गई। जवाब में खेलने उतरी जमुई की टीम ने 3 विकेट खोकर ही आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जमुई टीम के राजीव को मैन ऑफ द मैच तथा पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी राजीव को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत, पूर्व जिला परिषद सदस्य विकास ¨सह, लोजपा के युवा महासचिव राष्ट्रदीप सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। दोस्तों इनकी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।