बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें मानव श्रृंखला के रूट चाट, श्रृंखला में महिला-पुरुष तथा बच्चों की आवश्यकता, यातायात व्यवस्था अन्य प्रमुख विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में 21 जनवरी को जमुई 41 किमी, झाझा में मे 11 किमी, लक्ष्मीपुर में 16किमी, गिद्धौर में 12 किमी, चकाई में 14 किमी आदि लंबी मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया। गिद्धौर में संसारपुर से रतनपुर, रतनपुर से नया गांव तक मानव श्रृंखला बनायी जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।