बिहार राज्य के प्रखंड गिद्धौर से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत काला पंचायत में मुख्यमंत्री के निर्धारित विकास यात्रा को लेकर जिलाधिकारी कौशल किशोर, पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने रविवार को काला पहुंचकर मुख्यमंत्री विकास यात्रा की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। अधिकारियों के दल में विकास आयुक्त सतीश शर्मा, एसडीओ सुरेश प्रसाद, एसडीपीओ नेसार अहमद शाह बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू शामिल थे। पदाधिकारियों ने सुरक्षा व पंचायत में सात निश्चय योजना अंतर्गत हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री के सभा स्थल हेलीपेड स्थल, प्लस 2 उच्च विद्यालय जिन्हरा स्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा भी की। हर घर शौचालय का निर्माण, नली गली, बिजली योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास की जानकारी ली। बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर काला पंचायत में सभी विभाग के पदाधिकारियों का जमघट विगत कई दिनों से लग रहा है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना को अंतिम रूप देने में संबंधित विभाग के कर्मी रात-दिन लगे हैं। निरीक्षण के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, शंभू शरण, काला पंचायत के मुखिया ब्रह्मादेव मंडल, पूर्व मुखिया सुनील यादव, पिडरोन मुखिया प्रदीप कुमार यादव, समाजसेवी शशि कुमार आदि मौजूद थे।