जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से, संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर वार्षिक परीक्षा-2018 के प्रैक्टिकल में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर 26 दिसंबर को अपलोड कर देगी। संबंधित विद्यालय और कॉलेज के प्राचार्य अपने यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से इसे डाउनलोड कर हस्ताक्षर और मुहर लगाने के बाद परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर परीक्षा फॉर्म भरा गया है, लेकिन शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है या कम किया गया है। उनकी सूची शनिवार को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। संबंधित विद्यालयों और कॉलेजों के प्राचार्य 27 दिसंबर तक शुल्क जमा करा दें। शुल्क जमा करने के 24 घंटे बाद संबंधित छात्रों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। छूटे हुए जिन छात्रों का परीक्षा फॉर्म 22 से 26 दिसंबर के बीच भरा जाएगा। उन्हें विलंब दंड के साथ शुल्क 27 दिसंबर को जमा करना होगा। इन परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 30 दिसंबर को उपलब्ध कराया जाएगा। 11 से 25 जनवरी के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं दो पालियों में अलग-अलग तिथि पर होंगी।