जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड से, अमित कुमार सबिता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि-व्यवस्था से जुड़ी समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश दिए कि पुलिस पर पथराव की घटनाओं तथा सांप्रदायिक घटनाओं से संबंधित मामलों को अपराध अनुसंधान विभाग सीआईडी अपने नियंत्रण में लेकर तुरंत मुकदमा दर्ज करे। तत्काल गिरफ्तारी के बाद प्राथमिकता के आधार पर ऐसे मामलों में ट्रायल कराया जाए। तीन जनवरी को पुन: समीक्षा बैठक होगी। मुख्यमंत्री ने पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो अराजक तत्व छापेमारी पर गए पुलिस कर्मियों पर हमला करते हैैं, उन पर सख्त कार्रवाई कीजिए। तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर उसका फॉलोअप कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दहेज उत्पीडऩ व दहेज हत्या से जुड़े मामले का थानावार ब्योरा जुटाया जाए। देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में बिहार का 29 वां स्थान है । अगर दहेज से जुड़े मामले कम हो जाए देश भर में बिहार की स्थिति आदर्श हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अपराध की घटनाओं की थानावार समीक्षा हो। विशेष रूप से दहेज हत्या एवं महिला अपराध की घटनाओं पर नजर रहे। सांप्रदायिक घटनाओं का विश्लेषण करें। उससे प्रभावित थानों एवं इलाकों की पहचान कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय स्पीडी ट्रायल से जुड़े सभी बिंदुओं की मॉनीटरिंग करेंगे। समीक्षा बैठक में डीजीपी पीके ठाकुर, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, एडीजी पुलिस मुख्यालय एसके सिंघल, एडीजी विधि-व्यवस्था आलोक राज. आईजी स्पेशल ब्रांच जेएस गंगवार व मुख्यालय पारसनाथ सहित अन्य लोग मौजूद थे।