जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से, भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि बिहार में बालू-गिट्टी संकट को लेकर राजद का आहूत बिहार बंद जमुई में मिलाजुला असर रहा। राजद कार्यकर्ताओं ने जिले भर में जगह-जगह सड़क मार्ग को बाधित कर विरोध दर्ज कराया साथ ही सिमुलतला स्टेशन पर कुछ देर रेल मार्ग को बाधित किया। इससे पाटलीपुत्रा एक्स. का परिचालन प्रभावित हुआ है। जमुई शहर में जिलाध्यक्ष अशोक राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाजार घूमकर बंद कराने की कोशिश की। कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद भी की। बाद में कचहरी चौक पर बैठकर सड़क जाम किया। इस दौरान चंद मिनटों में ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम स्थल पर पहुंचकर एसडीओ सुरेश प्रसाद एवं एसडीपीओ मो. नेशार अहमद शाह ने जाम समाप्त कराया। इस दौरान 151 कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप गिरफ्तारी दी। लगभग दो घंटे बाद कार्यकर्ताओं को जमुई थाना से रिहा किया गया। जमुई में आयोजित बंद को सफल बनाने में डॉ. त्रिवेणी यादव, गोपाल प्रसाद गुप्ता, मो. शौकत अली, रामदेव यादव, मुरारी राम, सरयु यादव, सचिन मालाकार, मोहित भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।