जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से, संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जनवरी के पहले सप्ताह में टीईटी का संशोधित रिजल्ट घोषित करेगा। रिजल्ट घोषणा के पहले टीईटी की संशोधित आंसर की दिसंबर अंतिम सप्ताह में जारी जाएगी। आंसर की पर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी जाएगी। आपत्ति लेने के बाद संशोधित रिजल्ट की घोषित की जाएगी। इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। उन्होंने कहा कि जो प्रश्न गलत पूछे गए हैं। उस प्रश्न को हटा कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट घोषणा के पहले अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी जाएगी। ज्ञात हो कि टीईटी के प्रश्नपत्र में कुल 25 प्रश्न गलत पाए गए हैं। इसको देखते हुए अब संशोधित रिजल्ट बोर्ड घोषित करेगा। इससे पहले सितंबर में टीईटी रिजल्ट घोषित किया गया था। मंगलवार को टीईटी के कई अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थी बोर्ड अध्यक्ष और सचिव से मिलने गए थे, लेकिन दोनों अधिकारियों से मुलाकात नहीं होने पर हंगामा करने लगे। अभ्यर्थी संघ के सचेतक अशोक झा ने बताया कि मंगलवार को मिलने का समय दिया गया था, लेकिन अध्यक्ष और सचिव नहीं मिले। इससे नाराज छात्रों ने जदयू कार्यालय में भी हंगामा किया।