जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से, भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि किसानों को क्षतिपूर्ति अनुदान नहीं देने को सरकार ने गंभीरता से लिया है। कृषि उत्पादन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने सभी जिलों को आदेश दिया है कि एक सप्ताह में पैसा किसानों के खाते में पहुंच जाना चाहिए। जिन जिलों में ऐसा नहीं हुआ, वहां अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। राज्य सरकार ने फसल क्ष्रति अनुदान के रूप में 950 करोड़ की स्वीकृति दी थी। आपदा प्रबंधन विभाग से पैसा मिलने के बाद कृषि विभाग ने इसे जिलों में आवंटित कर दिया, लेकिन आठ माह से यह पैसा सरकारी खजाने में ही पड़ा है। राज्य के 21 जिलों में किसानों के बीच बांटने के लिए यह पैसा दिया गया था। अब कृषि विभाग ने जिलों को यह नसीहत दी है हार हाल में एक सप्ताह में पैसा किसानों को मिल जाना चाहिए।