जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से, संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच मोहाली में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा के तीसरे दोहरे शतक की बदौलत भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में श्रीलंका के सामने 393 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। इस मैच में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की। भारतीय टीम में किसी भी प्रकार की बदलाव नहीं की गयी है। धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से श्रीलंकाई आक्रमण के सामने नतमस्तक हो गए थे। 29 रनों पर ही मेजबान टीम ने सात विकेट खो दिए थे। उसका 50 का आंकड़ा भी छू पाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने 65 रनों की पारी खेल भारत को बेहद शर्मनाक स्थिति में जाने से बचाया था, और 100 का आंकड़ा पार कराया था। दोस्तों इनकी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।