जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से, दुखन राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार कई प्रकार के अधिकार उपलब्ध कराए हुए हैं। उसका सही उपयोग करने की जरूरत है। चुनाव के समय जिस प्रकार पंचायत के वृद्ध लोगों का पेंशन के लिए आवेदन जमा करने का कार्य जनप्रतिनिधि करते हैं उस कार्य को अगर अभी से ही प्रारंभ कर दी जाय, तो पंचायत के प्रत्येक वृद्ध लोगों को पेंशन योजना का लाभ मिल सकता है। राजनीतिक से ऊपर उठकर कार्य करने के बाद ही पंचायत का विकास संभव है। उक्त बातें मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड के पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर ने कही है। उन्होंने कहा कि पंचायत के कई पक्का मकान वाले को आवास का लाभ मिल जाने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई गरीबों को जहां आवास समय पर नहीं मिल पाती है। उन्होंने प्रत्येक माह पंचायत में ग्राम सभाकर पंचायत की समस्याओं को रखकर उसका हल निकाला जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जबतक पूरे वार्ड के घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हो जाता तब तक किसी प्रकार की राशि पंचायत को नहीं दी जाएगी। कई जनप्रतिनिधियों ने बालू का उठाव नहीं होने की बात कही जिस पर डीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि सड़क के किनारे पक्का का निर्माण हो रहा हैं प्राइवेट मकान बन रहे है, उसी प्रकार आप भी शौचालय का निर्माण कराएं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में जनता विकास के साथ कर्तव्य के प्रति भी सजग हैं। शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी जबावदेही जनप्रतिनिधियों की है। शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्रवाई प्रारंभ करे तुरंत शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त हो जाएगा।