जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि नशा सेवन, बाल विवाह व दहेज लेना अपराध है। झाझा प्रखंड में सामाजिक कुरीतियों नशा, बाल विवाह व दहेज प्रथा आदि की रोक के उद्देश्य से मंगलवार को प्रखंड परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डी.एम. डाॅ कौशल किशोर, श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार, प्रमुख गायत्री गौरव समेत अन्य अथितियों ने किया, साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान व अभिभाषण से हुई।