बिहार राज्य के जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी रिपोर्टर विजय कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्था के कारण अब मरीज निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि कई बार मरीज के परिजन, मरीजों को लेकर सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराते हैं लेकिन डॉक्टरों की उदासीनता के कारण वे मरीजों को लेकर निजी अस्पताल में चले जाते हैं। बात यही तक ख़त्म नहीं होती है बल्कि कई बार डॉक्टरों और परिजनों के बीच झड़प भी हो जाती है। इसके बाद डॉक्टर और कर्मी हड़ताल पर भी चले जाते हैं जिससे स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बाधित हो जाती है और इसका खामियाज़ा मरीजों को भुगतना पड़ता है। राज्य सरकार इन समस्याओं के समाधान करने में अब तक बिफल रही है। अत: सरकार को इन समस्याओं पर ध्यान देने की जरुरत है।