जमुई जिले के सोनो प्रखंड से चंद्रदेव वर्णवाल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि नव-युवक संघ बतिया की ओर से श्रावण माह की पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सोमवार को रथ यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा। बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ की ओर से रथ यात्रा का आयोजन सोनो प्रखंड क्षेत्र के आदर्श पंचायत दहियारी के बतिया ग्राम में धूम-धाम से किया जायेगा। इस रथ यात्रा में मुख्य रूप से भगवान भोले शंकर तथा माता पार्वती इस रथ पर सुषोभित रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के लोग पूरी तन्मयता के साथ काम पर लगे हुए है। रथ यात्रा बतिया बाजार स्थित बाबा भोले नाथ के मंदिर से शुरू होकर झुमराज बाबा मोड़ के रास्ते होते हुए दहियारी मोड़ तक चलकर पुनः वापस लौटेगी।