बिहार के जिला जमुई से रजनीश कुमार जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गुरुवार को खैरा पुलिस ने खैरा के मुख्य मार्ग पर घाँवेरिया गावँ के समीप पठन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान वाहन के कागज़ातों की सघन जाँच की गई। वहीँ चेकिंग की सुचना पाकर वाहन चालक मार्ग बदल कर सफर करते नज़र आये। दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन चालक के चेकिंग से हड़कंप मच गया। इस कारण खैरा थाना अध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि रूटीन चेकिंग के तहत गुरुवार को घाँवेरिया के समेत अवध निरीक्षक सतेंद्र पासवान के नेतृत्व में वाहनों की जाँच की गई।