बिहार राज्य के जमुई जिला से मिथिलेश कुमार यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि खैरा प्रखंड थाना के अंतर्गत प्रतिदिन 100 ट्रैक्टर बालू की अवैध ढूलाई हो रही है।साथ ही इन्होने बताया कि ना तो इनके प्रखंड में इतने घर बन रहे है और ना ही कोई बड़ा निर्माण हो रहा है। साथ ही इन्होने सरकार से आग्रह भी किया है, कि जिन लोगो का भी घर या ज़मीन नदी किनारे होने के कारण बह गया है , उन्हें बालू का उठाव मुफ्त किया जाए। मिथिलेश जी ने बालू की अवैध ढूलाई के पीछे कई लोगो के मिली-भगत होने की बात भी की है।