जिला जमुई प्रखंड सोनो से विकास कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया से बचाव के उपाय बता रहे है की साफ़ सुथरा रहना अति आवश्यक है। घर में साफ़ सफाई रखे कचड़े को जमा नहीं होने दे।लोगो को बताये की मच्छरदानी में सोये इसके साथ ही गुड नाइट और मच्छर क्वाइल जला कर मच्छर भगाये।आस पास सफाई रखने से और पर्यावरण को स्वच्छ रखने से कोई भी बीमारी नहीं फ़ैल सकती है ,ना ही मच्छर होगा और ना ही मलेरिया फैलेगा।