जिला जमुई से विकास कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जमुई जिले के झाझा रेलवे स्टेशन ऐसा स्टेशन है जहा पर हरेक ट्रेन आकर रूकती है .पर यहाँ पर सुविधाओ का घोर आभाव है।इस स्टेशन पर ना तो पीने का पानी उपलब्ध है और ना ही एटीएम की व्यवस्था सही से है एटीएम है भी तो बंद रहता है। साथ ही मरम्मत सेवाएं दस वर्षो से नहीं हुई है। अत: दानापुर रेल मंडल और सरकार को इस पर ध्यान देने की जरुरत है।