मेरा बूथ सबसे मजबूत
Transcript Unavailable.
जलालाबाद सहकारिता मंत्री जे0पी0एस राठौर का नगर आगमन पर भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत।इस मौक पर विधायक हरिप्रकाश वर्मा विनय शर्मा नगर अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ब्रह्म कुमार दीक्षित रामप्रताप सिंह चौहान अमित सिंह श्याम बाबू सिंह मनोज सिंह दद्दा भूपेंद्र सिंह भन्नू मनमोहन द्विवेदी दिनेश सिंह राठौर सुनील कुमार सिंह गौरव प्रताप राघव अजय वीरम सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
तहसील जलालाबाद के गांव हरगुरैया में फसल रौंदने पर मना करने पर दबंगों ने सरिया से किसान के सर पर मारी सर फटा।। तहसील जलालाबाद के गांव हरगुरैया रामदास के खेत की फसल रौंदने लेकर मना किया तो किया तो उक्त लोगों ने रामदास पर हमला कर दिया रामदास का कहना था कि आप अपने खेत में तार लगा रहे हो मेरी फसल क्यों नष्ट कर रहे हो इसी के लिए उक्त लोग रामदास पर हावी हो गए और रामदास के सर पर सरिया मार कर लो लोहान कर दिया पवन कुमार दशरथ ने रामदास को सरिया मार कर घायल कर दिया भाई रामदास ने जलालाबाद थाने में तेरी देकर बताया कि हम अपने खेत पर गए तो यह लोग अपने खेत में तार लगा रहे थे और मेरी फसल रौंद रहे थे तो हमने मना किया तो गाली गलौज करने लगे और मेरे सर पर सरिया मार दी
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
आज जलालाबाद में मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक और प्रचंड जीत पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया एवं वही जीत के बाद समर्टन ने मोदी गारंटी की प्रशंसा की मोदी है तो मुमकिन के नारे लगाकर जीत की बहुत ही खुशी के साथ चौराहे पर बीजेपी का झंडा लेकर अपने समर्थन के साथ गोपाल मोहन द्विवेदी बही उन्होंने बताया कि 2024 का चुनाव पूर्ण बहुमत से जीतेंगे यह जनता हमारे साथ है जनता अच्छा और बुरा सब जानती है जनता जनार्दन है इसको कोई मटका नहीं सकता है मोदी है तो सब मुमकिन है
ब्लॉक जलालाबाद की ग्राम पंचायत पल्हरई में कीचड़ से बजबजा रही है गलियां बही सफाई कर्मी सिर्फ प्रधान के गेट तक ही सीमित रहता है अन्य गलियों पर कोई ध्यान नहीं वहीं ग्रामीणों का कहना है की घर से बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल हो रहा है नालियों से परेशान ग्रामीण भाई जल जीवन मिशन के तहत गलियां नालियां तैश कर दी गई है किसी प्रकार के साफ सफाई देखने को नहीं मिल रही है जल जीवन मिशन में गालियां उखाड़ कर रख दिए हैं किसी प्रकार की कोई गली में मरम्मत नहीं करवाई गई है ग्राम पंचायत पल्हरई की दुर्दशा।।