*** सीतापुर गांव किनारे तेंदुआ ने किया बछडे का शिकार *** --- चार दिन से सीतापुर सहारु और कढैया गांव के पास देखे जा रहे है दो तेंदुआ --- हिमंचलपुर मे केवल ईंट भट्टे के आगे बाघ ने आवारा गोवंश को मार डाला --- चांदपुर गांव के पास सड़क पार कर रहे तेंदुआ को देख बाइक सवार सहमे,... खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #shahjahanpurupnews #breakingnewskhutar #shahjahanpurup #khutar_shahjahanpur_up #livenewskhutar Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJP Twarit Awaj नमित दीक्षित Chetram Pasi घनश्याम गुप्ता खुटार Khutar NBA updates ABS-CBN News 27,लोकसभा - शाहजहांपुर Shahjahanpur शाहजहांपुर समाचार DM Shahjahanpur BJYM हमारा महानगर शाहजहांपुर
नालियां चोक सड़कों पर भरा पानी, सफाई व्यवस्था भी गड़बड़ खुटार शाहजहांपुर। विकास खंड के ग्रामों में सफाई व्यवस्था गड़बड़ चल रही है और कई सफाई कर्मी विकास खंड के अधिकारियों की तावेदारी में लगे हुए हैं । विकास खंड की ग्राम पंचायत अटकोना में नालियां चोक हैं सड़कों पर पानी भरा हुआ है। सफ़ाई व्यव्स्था भी गड़बड़ चल रही है सरकारी स्कूल के पास भी ठीक से सफाई नहीं हो पा रही है। लोगों द्वारा शराब पीकर स्कूल की दीवार के पास फेंके गए खाली पौवे जस के तस पड़े रहते हैं,वहीं ग्रामीण नालियों के चोक होने की समस्या के लिए प्रधान को जिम्मेदार मान रहे हैं।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Twarit Awaj नमित दीक्षित Chetram Pasi घनश्याम गुप्ता खुटार Skag24 Khutar शाहजहांपुर समाचार Shahjahanpur 27,लोकसभा - शाहजहांपुर SPN Digital NBA updates Mainpuri LIVE News हमारा महानगर शाहजहांपुर #BreakingNewsKhutar #ShahjahanpurUpNews #Viralnews
प्रेस विज्ञप्ति *जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाए* शाहजहाँपुर/दिनांक 22.02.2024/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुरूष बैरकों में पहुंच कर बंदियों से वर्ता कर उनकी समस्याओं का जाना तथा उसका प्रभावी निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला कारागार में बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी लेते हुये उनकी समस्याओं को ससमय निस्तारित करने हेतु निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने बंदियों से उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली तथा उन्हे उपलब्ध करायी जाने वाली विधिक सेवा के विषय मंे भी पूछा। जिलाधिकारी ने कैदियों के थैलों की जांच भी करायी जिसमें किसी भी प्रकार की प्रतिबन्धित सामग्री नही पायी गयी। कारागार में निरूद्ध बंदियों ने जिलाधिकारी को अपनी अपनी समस्याएं बतायी। जिस हेतु जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को उनकी समस्याओं को निस्तारण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, जेलर श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता आदि मौजूद रहे। --------------------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।
प्रेस विज्ञप्ति *जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों एवं कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं* *सभी परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी करने हेतु कंट्रोल रूम प्रभारी को दिए निर्देश* *सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने हेतु दिए निर्देश* शाहजहांपुर/दिनांक 22.02.2024/जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियों के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2024, जनपद में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को प्रारंभ हो गई। जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज व डा. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज में संचालित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भ्रमण कर उन्होंने कक्षवार व्यवस्थाएं देखीं। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का भी गहनतापूर्ण निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कैमरे निरंतर संचालित तथा जनपद एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से निरंतर कनेक्ट रहे। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभारी को कडे़ निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों के कैमरे कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहें यह सुनिश्चित किया जाए। कनेक्टिविटी में बाधा आने पर तत्काल संबंधित परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के संज्ञान में लाते हुए तत्काल प्रभाव से कैमरों का संचालन ठीक कराया जाए। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वह नियमानुसार संपूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं तथा परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि के अंदर घटित होने वाली सूक्ष्म विपरीत घटना की सूचना से जनपदीय कंट्रोल रूम में तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रक्रिया को सुचिता पूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराना सुनिश्चित करें। ---------------- जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा प्रसारित।
Transcript Unavailable.