जन समस्या
गांव बालों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा गंगा एक्सप्रेसवे का ठेकेदार झरहर हरीपुर में खोद डाला बीस फीट गहरा तालाब ग्रामीणों ने खनन करने से रोका तो ठेकेदार ने दी धमकी जहाँ शिकायत करनी करो कोई अधिकारी कुछ नही कर सकता यदि इस तालाब में गिरकर किसी की मौत हो जाती है इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी एसडीएम भी नही दे पाये जबाब खनन माफिया राजेश्वर सिंह ग्राम प्रधान की मदद से कर रहा है खनन प्रशासन रोकने में विफल ठेकेदार को बीस फीट गहरा तालाब खोदने की अनुमति किस अधिकारी ने दी यदि नही दी तो कार्यवाही क्यूँ नही की? झरहर हरीपुर में गाटा संख्या 171 पर बना है तालाब शाहजहांपुर जलालाबाद। ब्लॉक मदनापुर के ग्राम झरहर हरीपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार राजेश्वर सिंह ने प्रधान से सांठ गांठ कर गांव किनारे स्थित तालाब को बीस फीट गहरा खोद डाला जिससे बच्चों और जानवरों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसडीएम सदर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से गई लेकिन दबंग ठेकेदार राजेश्वर सिंह गुर्जर पर कोई फर्क नही पड़ा और तालाब को बीस फीट से ज्यादा खोद डाला बरसात के मौसम में यह तालाब न जाने कितने लोगों की जान निगल जायेगा यह बड़ा सवाल है? गांव के ही मदनलाल ने एसडीएम सदर से इसकी लिखित शिकायत करते हुए बताया की ग्राम प्रधान ने ठेकेदार राजेश्वर सिंह गुर्जर से मोटी रकम लेकर गाँव बालों को मौत के मुंह में डालने का कार्य किया है और खनन अभी भी जारी है यदि ठेकेदार राजेश्वर सिँह और प्रधान पर कार्यवाही नही की गई तो भविष्य में न जाने कितनी जिंदगिया यह तालाब निगल जायेगा। ग्रामीणों ने जब ठेकेदार का विरोध किया तो ठेकेदार ने धमकी देते हुए कहा की जहाँ जिस अधिकारी से शिकायत करनी है करो जाकर उस पर कोई फर्क नही पड़ता है। ग्रामीणों ने जब एसडीएम सदर से इसकी शिकायत कर बताया की गांव बालों की जिंदगी से ठेकेदार राजेश्वर सिंह खिलवाड़ कर रहा है जिसमें प्रधान का पूरा सहयोग है यदि भविष्य में इस तालाब में गिरकर किसी की मौत हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी इस पर एसडीएम सदर भी जबाब नही दे पाये आखिर बीस फीट गहरा तालाब खोदने की अनुमति ठेकेदार को किसने दी यह बड़ा सवाल है?यदि किसी अधिकारी द्वारा बीस फीट गहरा तालाब खोदने की अनुमति नही दी गई है तो फिर ठेकेदार और प्रधान पर अभी तक कार्यवाही क्यूँ नही की गई क्या प्रशासन स्वयं गांव बालों को मौत के मुंह में झोंक रहा है? खनन का यह पहला मामला नही है पहले भी ग्रामीणों द्वारा खनन को लेकर ठेकेदार की शिकायत की गई लेकिन प्रशासन द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई जिसके फलस्वरूप बेखौफ ठेकेदार पूरे गांव को मौत के मुंह में झोंकने को उतावला हो गया है ग्रामीणों के विरोध के बाबजूद ठेकेदार दबंगई पर उतारू है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया की जब उन्होंने ठेकेदार का विरोध किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को भगा दिया और कहा खनन होने दो इसकी परमीशन है इसको लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।
Transcript Unavailable.
कल शाम 6:00 बजे देवकली रोड नारायणपुर गंगा के पास एक गौ माता का एक्सीडेंट हो गया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई तत्काल संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ उत्तर प्रदेश के सृजल शुक्ला ने एसएचओ बंडा को फोन किया बृजेश राठौर ने112 ने प्रधान को फोन किया प्रधान लालपुर के द्वारा बताए गया मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है सृजल शुक्ला ने राष्ट्रीय गौ संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा को फोन किया उसके बाद दरोगा जी जयचंद गिरी द्वारा जेसीबी भेजी गई कराया गया अंतिम संस्कार सिद्धार्थ शुक्ला आदि
राशन घाटतोली के चलते महिला द्वारा कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप विरोध करने पर कोटेदार ने महिला पर चलाया हाथ की अभद्रता शाहजहांपुर /मदनापुर -आपको बताते चलें कि मामला ग्राम हैदरपुर थाना मदनापुर का है। जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कोटेदार दबंग तरीके से महिलाओं को गाली दे रहा है। जहां एक ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा अनुसार हर ग्राम पंचायत में फ्री राशन वितरण किया जा रहा है। तो वहीं एक तरफ कोटेदार अपनी मनमानी के चलते सरकार के मंसूबों पर पानी फेरता नजर आ रहा है। महिला का आरोप है कि एक यूनिट पर 5 किलो की जगह पर 4 किलो ही गल्ला देता है कोटेदार पति अंशु कोटेदार सुमन देवी का पति राशन बांट रहा था तभी गांव की ही रहने वाली महिला कोटेदार पति अंशु से चार यूनिट का 20 किलो राशन लेने के लिए आई तभी कोटेदार 18 किलो गला तोलने लगा जब महिला ने इसका विरोध किया की हमें गल्ला पूरा 20 किलो चाहिए तभी इतने में कोटेदार अंशु आग बबूला हो गया। इतने में महिला से गाली गलौज कर महिला को तौलने बाला कटोरा मार दिया। कोटेदार ने महिला का अंगूठा,साइन कर राशन देने से इंकार कर दिया और महिला से कहा जो करना हो करो हम राशन पूरा नहीं देंगे हमारी भी पहुंच ऊपर तक है। महिला द्वारा सरकार से प्रार्थना करते हुए कह रही है कि ऐसे भ्रष्ट कोटेदार व सरकार की योजनाओं पर पानी फेरता कोटेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इसी क्रम में महिला विमला देवी ने मदनापुर थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है लेकिन पुलिस इस मामले की अभी तक जांच पड़ताल नही कर पाई है। वाइट –विमला देवी
जेवर साफ करने के नाम पर महिला से ठगी खुटार।नगर के मोहल्ला रायटोला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार के सामने रहने वाले अजय शर्मा नगर के ही एक मैरिज लॉन में मैनेजर हैं और उनके पुत्र घर के पास ही दुकान में ही मेडिकल स्टोर चलाते है। शुक्रवार की दोपहर अजय शर्मा मैरिज लॉन गए थे। तभी बाइक पर एक व्यक्ति उनके दरवाजे पर आया और सोने चांदी के जेवरात साफ करवालो की आवाज लगाई। जिस पर अजय शर्मा की पत्नी बाहर निकल आयी और जेवर साफ करने वाले व्यक्ति से जेवर साफ करवाने के लिए कहा। उक्त ठग ने उन्हें अपने झांसे में लेने के लिए कुछ बर्तन व जेवरात साफ करके उन्हें लौटा दिये। वह उक्त नटवरलाल के झांसे में आ गयी और उन्होंने अपनी सोने की चेन साफ करने के लिए उसे दे दी। उसके बाद उक्त ठग ने चैन साफ करने के बाद उन्हें एक पुड़िया बंद कर दे दी। और कहा अभी मत खोलना थोड़ी देर बाद खोलना और यह कहकर बह अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब उन्होंने पुड़िया खोलकर देखी तो उसमें सोने की चेन की जगह सफेद पाउडर भरा हुआ था तब उन्हें ठगी होने का पता चला। तुरंत उन्होंने अपने पति को ठगी हो जाने की बात बताई घटना की खबर मिलते हुए अजय शर्मा घर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त नटवरलाल की तलाश इधर-उधर की लेकिन उसका कुछ कहीं पता नहीं चल सका।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #viralnews #shahjahanpurupnews #awadhpride #shahjahanpurup #breakingnewskhutar #BreakingNews #khutar_shahjahanpur_up #livenewskhutar #khutarnews BJYM Twarit Awaj BJP नमित दीक्षित Skag24 Chetram Pasi DM Shahjahanpur Khutar Nstv24newschannel Nstv24newschainnel NBA updates हमारा महानगर शाहजहांपुर SPN Digital 27,लोकसभा - शाहजहांपुर Mainpuri LIVE News ABS-CBN News घनश्याम गुप्ता खुटार शाहजहांपुर समाचार Shahjahanpur
--- अचानक आवारा पशु के आ जाने से अनयंत्रित होकर बजरी भरा ट्रक पलटा खुटार शाहजहांपुर। --- शुक्रवार शाम खुटार तिकुनिया गोला रोड पर जुड़ी सड़कों के पास आवारा पशु के सामने आ जाने की वजह से उत्तरांचल से बजरी भरकर लखीमपुर ले जा रहा बजरी भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया,घटना के समय गनीमत रही किसी को कोई चोटे नहीं आईं। गोला के रहने वाले कल्लू नामक ट्रक चालक ने सूचना देकर क्रेन के माध्यम से ट्रक को उठवा लिया है,वहीं ट्रक की बाडी में काफ़ी नुकसान हुआ है।। #khutar_shahjahanpur_up #shahjahanpurup #BreakingNews #viralnews #breakingnewskhutar #shahjahanpurupnews Nstv24newschannel Nstv24newschainnel नमित दीक्षित Chetram Pasi Twarit Awaj BJP DM Shahjahanpur घनश्याम गुप्ता खुटार BJYM हमारा महानगर शाहजहांपुर 27,लोकसभा - शाहजहांपुर Shahjahanpur Khutar शाहजहांपुर समाचार SPN Digital Skag24 NBA updates ABS-CBN News
*** राज्यसभा सांसद के प्रयास से कई मार्गो को मिली स्वीकृति *** --- जिले के जर्जर मार्गो के निर्माण के लिए राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को दिए थे प्रस्ताव मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की कलम से... शाहजहांपुर। जिले में जर्जर हो रही सड़कों के नव निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य को लेकर सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से भेट कर संपर्क मार्गों का प्रस्ताव दिया था। जिन्हे मंत्री जितिन प्रसाद ने संपर्क मार्गो की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार के प्रस्ताव मे सुजानपुर से बूढे महादेव होते हुए शिवपुरी संपर्क मार्ग का 1.50 किलोमीटर का नवनिर्माण कार्य 130.76 लाख रुपए की लागत से नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत बनाया जायेगा। इसके साथ ही जेवा से कटका होते हुए ग्राम फरेंदावरा तक 2.10 किलोमीटर संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 183.71 लाख रुपए की लागत से राज्य सड़क निधि योजना के तहत, पुवायां जेवा मार्ग से आनंदपुर पिपरी मार्ग का 1.40 किलोमीटर पुर्न निर्माण कार्य 69.67 लाख रुपए की लागत से गन्ना पुर्ननिर्माण योजना के तहत, पुवायां बंडा टकेली मार्ग से मिल्किया का 1 किलोमीटर का पुर्ननिर्माण कार्य 68.04 लाख रुपए की लागत से गन्ना पुर्न निर्माण योजना के तहत, पुवायां खुटार मार्ग से नथुआपुर मार्ग का 2 किलोमीटर पुर्न निर्माण कार्य 125.55 लाख रुपए की लागत से गन्ना पुर्न निर्माण योजना के तहत, नवदिया नवाजपुर 1 किलोमीटर संपर्क मार्ग 11 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण योजना के तहत, पुवायां बंडा मार्ग से मझगवां करनापुर तक 1.15 किलोमीटर संपर्क मार्ग 12.66 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण योजना के तहत, पुवायां निगोही मार्ग से नगरिया बुजुर्ग 1 किलोमीटर संपर्क मार्ग 13.75 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण योजना के तहत, पुवायां निगोही मार्ग से नगरिया बुजुर्ग 2 किलोमीटर संपर्क मार्ग 32.48 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, बंडा पुवायां से मझगवां करनापुर तक 2.30 किलोमीटर संपर्क मार्ग 32.07 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, ढका घनश्याम से भितिया तक 0.50 किलोमीटर संपर्क मार्ग 5.89 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, पिपरिया बसखेड़ा 0.20 किलोमीटर संपर्क मार्ग (आबादी भाग में सीसी व नाली सहित) 16.64 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, पिपरिया चौहान से लधौला 0.25 किलोमीटर संपर्क मार्ग (आबादी भाग में सीसी व नाली सहित) 20.83 लाख रुपए की लागत से संपर्क मार्ग विशेष मरम्मत योजना के तहत बनाया जायेगा। Mithilesh Kumar Katheria BJP INDIA Shakuntla Devi