प्रेस विज्ञप्ति शाहजहाँपुर/दिनांक 15.02.2024/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गांधी भवन प्रेक्षागृह में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस आॅफिसर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार पाण्डेय ने सभी मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस आॅफिसर्स को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि 1792 केन्द्र, 44 जोनल मजिस्ट्रेट, 246 सेक्टर पुलिस अधिकारी है। जनपद मे कुल 2481 बूथ है, 253 फिजिकल बूथ, 76 वल्नरेबुल बूथ है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस आॅफिसर्स निर्देशित करते हुये कहा कि सभी मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी गंभीरता पूर्वक ड्यूटी करें । उन्होने कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारी पूर्व से ही अभ्यासरत रहे। उन्होने कहा कि मजरो एवं गावों में जाकर अधिकारी प्रधान, पूर्व प्रधान तथा गणमान्य नागरिको से वार्ता करें । उन्होने कहा कि मजरा, गांव अथवा बल्नरेबुल बूथ पर पहुंच कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में वोटर्स को भयभीत करके प्रलोभन देकर चुनाव बाधित न हो। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि सभी अधिकारी चुनाव आयोग के अधीन है, गंभीरता पूर्वक कार्य करें किसी भी दशा में शिथिलता न बरते। जिलाधिकारी ने बताया कि जेंडर रेश्यु जनपद में 22 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होने कहा कि वोटर्स को बूथ पर लाना आपकी जिम्मेदारी है। बूथों के अप्रोच रोड सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने आशा करते हुये कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्ये को गंभीरता पूर्वक करेगे और सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने में सफल होगें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। ----------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।
*शाहजहाँपुर पुलिस* *प्रेस नोट* श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर ने रिक्शा,बस,टैक्सी,होटल,ढाबा आदि चालकों/मालिको से अपील की है कि आगामी दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होनी है, जिसमें विभिन्न स्थानों से परीक्षार्थी आएगे, जिसमें रिक्शा,बस,टैक्सी चालक परीक्षार्थीयों से उचित किराया लें तथा होटल व ढ़ाबा मालिक अपनी रेट लिस्ट लगाए तथा उचित मूल्य लें। अपील की जाती है कि उचित किराया लें जिससे विभिन्न स्थानों से परीक्षा देनें आए परीक्षार्थीयों को किसी प्रकार की समस्या न हो तथा परीक्षा सकुशल कराई जा सकें ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प्रेस विज्ञप्ति शाहजहाँपुर/दिनांक 15.02.2024/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 50 लाख अथवा उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में चल रही विभिन्न निर्माण सम्बन्धी परियोजानाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने 1 करोड़ अथवा उससे अधिक लागत की सड़क निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओं की समीक्षा की साथ ही पूर्ण अथवा अहस्तान्तरित परियोंजनाओं की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। यू0पी सिडको द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत जानकारी देते हुये बताया कि ध्वस्तीकरण के प्रस्ताव की अनुमति प्राप्त हो गयी है। जर्जर भवन का विनिष्टीकरण हेतु टेण्डर प्रक्रिया प्रगति पर है। राजकीय पाॅलिटेक्निक महिला छात्रावास निर्माण के सम्बन्ध में बताया कि धनाभाव के कारण कार्य बन्द है, डीयू लेटर भेज दिया गया है। यूपीआरएनएसएस द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि वृहद गौ सरंक्षण केन्द्र आलमपुर एवं दोषपुर हेतु टेण्डर प्रक्रियाधीन है। राजकीय एलौपैथिक मेडीकल काॅलेज मुख्य भवन एवं मल्टीपरपज हाॅल के कार्य अवरूद्ध होने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया गया कि निविदा कार्यवाही पूर्ण होते ही निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा। सी0एण्डडीएस द्वारा अग्निशमन केन्द्र के अनावासीय भवन के निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी कि धनाभाव के कारण कार्य प्रगति अत्यन्त धीमी है, धनराशि अवमुक्त कराने हेतु लेटर प्रेषित किया गया है। नगर निगम कार्यालय की धीमी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। पीएम सड़क योजनान्तर्गत सड़को की गुणवत्ता जांच किये जाने हेतु गठित समिति द्वारा जांच आख्या उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके हस्तान्तरण की कार्यवाही सम्बन्धित संस्था द्वारा जल्द पूर्ण की जाये तथा जिन परियोजनाओं की टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उनमे जल्द कार्य प्रारम्भ किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी पूर्ण परियोजनाओं की गुणवत्ता जांच कर उन्हे एक सप्ताह में हस्तान्तरण करने हेतु निदे्रशित किया। बैठके के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री एसबी सिंह सहित सम्बन्धित अधीकारी मौजूद रहे। ----------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
ब्लॉक जलालाबाद की ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी केंद्रों समूह का राशन करीब 1 महीने से राशन नहीं पहुंचा कूरेबंड दो केंद्रों जिगनेरा और धिरिया में ।। जलालाबाद में अभी तक इन केंद्रों पर राशन नहीं पहुंचाया गया इसका कारण क्या है क्यों नहीं एक महीन केंद्रो पर राशन नहीं पहुंचा।। जलालाबाद दुकान पर पांचो केंद्रों का राशन अभी तक वितरण नहीं किया गया और ना ही दुकान से उठाया गया जब दुकानदार से पूछा तो दुकानदार का कहना था हम राशन केंद्र पर पहुंचाएं या ना पहुंचाएं आपसे क्या मतलब है हम बिक्री करें या केंद्रों पर पहुंचाएं आपको जिससे शिकायत करनी है करिए जाकर हमें कोई डर नहीं है ना ही किसी से डरते हैं।। ब्लॉक जलालाबाद के गांव अहमदगंज के समूह सहायता जनहित के अध्यक्ष ममता वर्मा के पति द्वारा बताया गया कि करीबन 1 महीने से केंद्रों पर गाल नहीं पहुंचा है पांच केंद्रों पर एक महीने से राशन क्यों नहीं पहुंचा क्या कारण रहा समूह सहायता जनहित अध्यक्ष ममता वर्मा द्वारा ने अभी तक नही पहुंचया आंगनबाड़ी केंद्र जिगनेरा आंगनबाड़ी केंद्र कू जोरेबंडा आंगनबाड़ी केंद्र धिरिया आंगनबाड़ी केंद्र धियरा।। वही जलालाबाद सीडीपीओ से बात करनी चाहे तो सीडीपीओ कमलेश यादव ने फोन तक रिसीव नहीं किया सीडीपीओ कमलेश यादव लगातार ऐसे मामले चर्चा में रहते हैं लगातार जलालाबाद समूह सहायता के केंद्रों पर भ्रष्टाचार और राशन न वितरित किए जाने की शिकायत आती रहती हैं।
एक माह से जिला बदर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।। जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम याकूबपुर निवासी विपिन शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा जोकि कई मुकदमों में वांछित है जिसे जनवरी माह अपराध कि रोकथाम हेतु छ माह के लिए जिला बदर किया गया था उसके बावजूद भी आरोपी विपिन सरकार शर्मा उर्फ मोनू अपने जिला जिले की सीमा में ही रह रहा था अभियुक्त विपिन शर्मा और मोनू के विरुद्ध स्थानीय थाना जलालाबाद में संगीन धाराओं पांच मुकदमे दर्ज हैं , जिसमें पुलिस को सफलता मिली बीती शाम करीब 7:00 बजे पुलिस टीम ने दविश देकर अभियुक्त विपिन शर्मा को गिरफ्तार किया वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार कांस्टेबल अनिल नगर कांस्टेबल चंद्रवीर उपस्थित रहे,,
प्रधान के सहयोगी ने कटवा दिये ग्राम समाज की जमीन पर खड़े यूकेलिपटिस के पेड़ पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने शिकायत कर्ता पहुँच गया दबंग पर नही हुआ कोई असर आँखों के सामने होता रहता अपराध कोतवाली के चक्कर न काटने पड़े इसलिए आम आदमी नही करता विरोध जलालाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव डहर में प्रधान के सहयोगी दबंग शैलेन्द्र सिंह ने ग्राम समाज की जमीन पर खड़े यूकेलिपटिस के पेड़ काट डाले जब गांव के ही व्यक्ति ने इसका विरोध करते हुए डायल 112 पर फोन किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली आने के लिए कह दिया शिकायत कर्ता तो थाने पहुँच गया लेकिन हौंसला बुलंद दबंगो ने पुलिस की बात पर कोई ध्यान नही दिया। ग्राम पंचायत डहर निवासी राजेश पुत्र रामदास ने डायल 112 पर फोन कर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध तरह से दबंगो द्वारा काटे जा रहे यूकेलिपटिस के पेड़ की शिकायत कर दी मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने शिकायत कर्ता राजेश और पेड़ काटने के आरोपी शैलेंद्र,शिवमंगल, सुखपाल पुत्रगण मेवाराम को कोतवाली आने को कहा शिकायत कर्ता राजेश तो कोतवाली पहुँच गया लेकिन दबंगो पर पुलिस की बात का कोई असर नही हुआ दबंगो में पुलिस का इकवाल खत्म होता जा रहा है दिन दहाड़े पेड़ काटने की घटना की शिकायत कर्ता बुरा फंस गया कोतवाली पेड़ काटने के आरोपियों को आना चाहिए था और कोतवाली आ गया शिकायत कर्ता इसीलिए व्यक्ति पुलिस के मामलों में नही पड़ता है। आम आदमी के सामने अपराध होता रहता है लेकिन पुलिस के पचड़े से बचने के लिए ही व्यक्ति शिकायत नही करता है क्यूंकि दबंग तो किसी न किसी नेता के अंडर में ही काम कर रहे होते है उनको तो पुलिस नही उठा पायेगी लेकिन शिकायत कर्ता थाने जरूर पहुँच जायेगा इसकी गारंटी है शायद इसीलिए बहुत सी घटनाएँ व्यक्ति के सामने घटित हो जाती है लेकिन वह चाहकर भी विरोध नही करता है। फिलहाल पेड़ काटने के आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं वहीं पीड़ित शिकायत कर्ता ने दबंगो से जान माल का खतरा बताया है। वहीं कोतवाल हरपाल बालियान का कहना है जिसने पेड़ लगवाये हैं वह काट भी सकता है। एसडीएम जलालाबाद डॉक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की ग्राम समाज की जमीन से कोई अन्य व्यक्ति पेड़ नही काट सकता इसकी जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। वहीं जब पीड़ित शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने डायल 112 पर फोन करने की सलाह दी है।