Transcript Unavailable.

रायबरेली स्वतंत्र प्रभार उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष के द्वारा दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए बताया कि 2019 का चुनाव भी सभी लोगों ने देखा होगा अल्लाह अल्लाह कर कर जीती सोनिया गांधी चुनाव में दांत खट्टे करवाने का काम किया था। भारतीय जनता पार्टी ने 3:45 लाख वोट पाकर भारतीय जनता पार्टी द्वितीय स्थान पर जरूर रही लेकिन या कह देना कि अगर आप सिर्फ सर्टिफिकेट लेने और नामांकन करने रायबरेली पहुंचेंगे और जीत का सहारा पहन लेंगे तो वह दिन कांग्रेस अब भूल जाए भारतीय जनता पार्टी पूरी मेहनत के साथ चुनाव लड़ेगी और मुझे पूरी उम्मीद है कि 2024 में रायबरेली से कांग्रेस का सुपाड़ा साफ करेगी रायबरेली की जनता मौका था रायबरेली महोत्सव को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देना लेकिन पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने साफ तौर पर कहा कि न्याय यात्रा तो पहले भी चली थी और आए हुए नतीजे से आप बखूबी रूबरू भी हुए हैं और कांग्रेस को हर का सामना करना पड़ा था 2024 के चुनाव में रायबरेली की जनता अब रायबरेली में बदलाव के मूड में है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य चाहे वह जो भी हो चुनाव मैदान में उसे हार का सामना करना पड़ेगा और रायबरेली की जनता अबकी बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाने का काम करेगी फिलहाल यह तो देखने वाली बात होगी कि आने वाले 2024 के चुनाव में ऊंठ किस करवट पर बैठता है लेकिन जनता के बीच 5 सालों तक ना आना भी कांग्रेस को कटघरे में जरूर खड़ा करेगा और विपक्षियों के लिए या मुद्दा हम भी एहम होगा फिलहाल रायबरेली में 11 जनवरी से रायबरेली महोत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के द्वारा रायबरेली महोत्सव का उद्घाटन कर कार्यक्रम शुरुआत होगी वही कई तरह के आयोजन भी इस दौरान किए जाएंगे जिसमें सभी क्षेत्रीय विधायक सदस्य विधान परिषद उपस्थित रहेंगे वहीं 13 जनवरी को रायबरेली महोत्सव के समापन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा किया जाएगा

रायबरेली कलेक्ट्रेट परिसर में ई वीएम प्रशिक्षण एवं जागरूकता को लेकर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया गया है। रायबरेली में 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय के बाहर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया है। जिसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु लोगों को ईवीएम की ट्रेनिंग दी गई और उन्हें ईवीएम के बारे मतदान कैसे करना है उसकी जानकारी दी गई है।जिलाधिकारी ने कहा जनपद की समस्त तहसीलों में लोगों को जागरुक किए जाने हेतु प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिससे चुनाव से पहले लोगों को ईवीएम के बारे में जागरूक किया जा सके। जिससे कि मतदान के समय किसी तरह की कोई असुविधा न हो।

रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के सरायं अख्तियार गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया,जब पिता की तेरहवीं संस्कार में खर्च हुए रुपये के हिसाब लिए दो सगे भाई आपस मे भिड़ गए।बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया,पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।कोतवाली प्रभारी श्याम पाल ने बताया कि पीड़ित राजेश के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है।आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

रायबरेली जिले के महाराज गंज विकास खण्ड में पनपे भृष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है।क्षेत्र पंचायत निधि के द्वारा बनवाये जा रहे नाले में जमकर भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है।दरअसल आपको बता दे कि ग्राम पंचायत सलेथू में नाले का निर्माण किया जा रहा है।वही ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा नाला निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है।ये नाला कुछ समय मे ही धराशाई हो जाएगा।कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनने वाला नही है।और ठेकेदार अपनी मनमानी तरीके से घटिया इट और सामग्री से कार्य करवा रहा है।

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के कसरावां गांव की रहने वाली निर्मला देवी ने थाने में न्याय की गुहार लगाइ है।पीड़िता ने बताया कि वह अपने प्लाट पर गई थी।वहां पर मौजूद पड़ोसी कमलेश से पुरानी रंजिश चल रही है। मैं प्लाट पर कुछ काम कर रही थी,तभी कमलेष गाली गलौज करने लगा,विरोध करने पर कमलेश ने मारपीट की ,पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।थाना प्रभारी विजेंदर शर्मा ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली जिले के बछरावां थाने के हसनगंज चौराहे के पास उस वक्त हड़कंप मच गया,जब एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।ई रिक्शा पलटने से ,रिक्शे में बैठी महिला और उसकी बेटी दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गई।वही ई रिक्शा चालक बाल बाल बच गया,स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया