Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रमुख सचिव ने डॉक्टर को किया गया सम्मान 7 महीने तक ही संजीवनी कार्यक्रम को प्रदेश में पहला स्थान पाने वाले टिकट चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामगोपाल जायसवाल को प्रमुख सचिव द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रमुख सचिव द्वारा चिकित्सा अधिकारी को प्राप्त जस्टिस से एक बार पुनः प्रदेश स्तर पर और ब्लॉक व जिले का नाम रोशन हुआ है यह संजीवनी कार्यक्रम में नामित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संधि नागिन प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल जायसवाल ने कार्यक्रम में बहुत ही अच्छी सेवाएं प्रदान की।

रायबरेली,8जनवरी। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना भदोखर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-616-2023 धारा-457-380-411 भादवि , मु0अ0सं0-581-2023 धारा-457-380-411 भादवि मु0अ0सं0-09-2024 धारा-457-380-411 भादवि मु0अ0सं0-10-2024  धारा-379-411 भादवि व 3-25 शस्त्र अधि0 व थाना मिलएरिया पर पंजीकृतमु0अ0सं0-572-2023धारा-380-411 भादवि, मु0अ0सं0-266-2023 धारा-457-380-411 भादवि व थाना सरेनी पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 333-2023 धारा-457-380-411 भादवि तथा गुरुबक्शगंज पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-647-2023 धारा-457-380-411 से संबंधित अभियुक्तगण चित्रसेन पुत्र महारथी निवासी गुम्दापुर मजरे भीरा गोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली ,दिनेश पुत्र जगदेव निवासी गुम्दापुर मजरे भीरा गोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी किये गये सामान व 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त चित्रसेन के कब्जे से) के साथ थाना क्षेत्र के नहरी चौराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना भदोखर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

रायबरेली में प्रसिद्ध आस्तिक मन्दिर पर मानता बढ़ाने जा रहे परिवार का आटो पलट जाने से पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है। परिवार के सदस्य अलग अलग दो आटो पर सवार थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के चलते दुर्घटना होना बताया जा रहा है। मामला हरचंदपुर थाना इलाके के आस्तिक मन्दिर के पास का है। गल्ला मंडी निवासी राम प्रताप के घर कुछ दिन पहले पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। राम प्रताप पूरे समेत बेटी और दामाद को लेकर आस्तिक मन्दिर पर मानता बढ़ाने जा रहे थे। दो आटो पर सवार परिवार मन्दिर मार्ग के सकरे रास्ते पर पहुंचा तो मुबारकपुर की ओर से एक स्कूल संचालक की कार तेज रफ्तार से सामने आ गई। कार की तेज रफ्तार से के चलते आटो चालकों ने अपना वाहन हड़बड़ाकर किनारे किया और दोनों पलट गए। आटो पलटने से उस पर सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला और पुरुष की हालत ज्यादा गंभीर है।