ऊंचाहार क्षेत्र के गांव सवैया मीरा में मेडिकल स्टोर की आड़ में संचालित किया जा रहा है अवैध क्लिनिक !क्षेत्र के सवैया मीरा गांव में अतिक्ष मेडिकल स्टोर में मरीजों को भर्ती कर किया जा रहा है इलाज जिम्मेदार अधिकारी मांग रहे हैं लिखित शिकायत समाचार पत्रों की खबरों का नहीं लेते ह संज्ञान?
ऊंचाहार रायबरेली l विद्युत विभाग चुनाव के बाद करने लगा अपनी मनमानी लगातार की जा रही कटौती कभी लोड के नाम पर तो कभी 33 के ,बी बी डी तो कभी रोस्टिंग के नाम पर नगर से लेकर ग्रामीण जनता में इस भीषण गर्मी में त्राहिमाम मचा हुआ है, लोग विद्युत विभाग के इस रवैया से खासे नाराज हो रहे हैं | चुनाव के बाद इस भीषण कटौती से लोग परेशान हैं, लोगों में यह भी चर्चा है की चुनाव के समय तो ना तो कोई लोड होता था और ना ही कोई लाइन बी डी होती थी ना ही कोई रोस्टिंग होती थी| चुनाव होते ही विद्युत विभाग अपने रंग में फिर से रंग गया और इस भीषण गर्मी में लोग परेशान होने लगे जिससे नगर से लेकर ग्रामीण जनता में आक्रोश व्याप्त है |
थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरिहर के पास बाइक के सामने कुत्ता आ जाने के कारण बाइक सवार वृद्ध अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया। जिसे राजगीरो के द्वारा एंबुलेंस की सहायता से बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया जहां वृद्ध का इलाज किया गया। कुंदनगंज थाना बछरावांनिवासी वृद्ध जो अपनी एक रिश्तेदारी से वापस आ रहा था। तभी अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ गया और गिरकर घायल हो गए।
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर के निकट चुरुवा पश्चिम गांव बाईपास पर रामपुर के निकट बाइक सवार अधेड़ ऑटो रिक्शा से बचने के चक्कर में गिरकर रगड़कर घायल हो गया, जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना मंगलवार शाम 7:00 के आसपास की है। जहां गंगा प्रसाद पुत्र बाबूलाल उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी चांदेमऊ थाना गुरबक्श गंज जो लखनऊ से अपनी बाइक के द्वारा अपने गांव की तरफ जा रहा था। इसी दरमियान रामपुर गांव के निकट अज्ञात ऑटो सामने आ जाने से बाइक का अनियंत्रित हो गई, और सड़क पर गिर गई। जिसमें अधेड गंभीर अवस्था में घायल हो गया।
जीगो के कंपोजिट विद्यालय में चोरों ने गेहूं चावल समेत बच्चों के खेलकूद का सामान किया चोरी थाने में दी गई। तहरीर। सोमवार रात अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय के भंडार कच्छ का ताला तोड़कर एमडीएम का राशन व बच्चों के खेलकूद की सामग्री पर कर दी गई स्मार्ट क्लास का भी ताला तोड़ा गया पर गनीमत रही की स्मार्ट टीवी बैटरी यूपीएस समेत अन्य सामान चोर नहीं ले गए। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शालिनी अवस्थी ने बताया की चोरी की घटना की जानकारी सोमवार विद्यालय खुलने पर हुई। जिसमें चार बोरी चावल व दो बोरी गेहूं एवं ₹3000 कीमत का खेलकूद का सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है।
रब्बानी जनपद में बीते कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण बिजली की व्यवस्था भी पटरी से उतर गई थी शहर से सातेगांव में हवा और बारिश के कारण सभी जगह समस्याएं हो गई कहीं पर 18 तो कहीं पर 10 घंटे बिजली शहर में बिजली की आवाज सही से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी करीब 300 से अधिक गांव रातभर अंधेरे में रहे इसकी वजह से लोगों को पेयजल संबंधी और कई तरह की समस्याओं से भी खोजना पड़ा हवा और बारिश की वजह से अपग्रेड कट गया डलमऊ आज की बिजली भी खुल रही जो बहुत मेहनत में शकत के बाद बाद में बाल हो सके उत्तरपारा से जुड़े गांवों के बिजली भी गायब दे
बछरावां कस्बा अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर पटेल नगर के निकट अज्ञात कार के द्वारा बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी गई हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार रात 9:00 बजे की है। जानकारी के अनुसार विशाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी पटेल नगर, लवकुश पुत्र राम प्रसाद बसंत खेड़ा जो किसी काम के लिए बछरावां कस्बे की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद लोगों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
रामपुर मोहिउद्दीनपुर थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत महाराजगंज बछरावां मार्ग पर महाराजगंज की तरफ से आ रही एक कार के सामने अचानक नीलगाय टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बगल में चल रहे बाइक सवार के ऊपर नीलगाय उछलकर गिर पड़ी। जिसके चलते बाइक सवार मां और बेटे गुड़िया पत्नी मंसाराम उम्र लगभग 40 वर्ष उनका बेटा अनमोल उम्र लगभग 19 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बछरावां अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है। वही कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ तो वही नीलगाय की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई।