ऊंचाहार विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का बोलबाला अधिकारियों और दलालों संविदा कर्मियों की मिली भगत से दिन-रात किया जा रहा भ्रष्टाचार बिल , रिवाइस के नाम पर की जा रही अवैध वसूली आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश शासन की ओर से बिजली के बिलों में छूट देकर वसूली कराई जा रही है, इसी का फायदा उठाकर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ऊंचाहार की जनता को दिन-रात लूटने पर लगे हैं, ताजा मामला ऊंचाहार अलीगंज का है, जहां के उपभोक्ता ने बताया विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने 50000 जमा कराकर रसीद नहीं दिया गया। और उपभोक्ता के बिल पर 13000 ही जमा किया गया है।

रायबरेली। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस जांच में जुटी दिन शनिवार के दोपहर लगभग दो बजे 28 दिसंबर को हुआ वीडियो वायरल मामला रायबरेली के फत्तेपुर मोहलिया का बताया जा रहा है, रास्ते के विवाद में पीड़ित को विरोध करना पड़ा भारी करीब आधा दर्जन लोगों ने जमकर की मारपीट जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वही विपक्ष से रेनू, बउवा, कमलेश ,सोनी, मोनी ने जमकर की मारपीट रास्ते के विवाद में आए दिन की जाती मारपीट दबंगों द्वारा खुले आम दी जाती है, जान से मारने की धमकी आए सरहंगो द्वारा की जाती है सराहंगई मामला भदोखर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर मोहलिया का बताया जा रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

रायबरेली। जनपद रायबरेली में दबंगों का कहेर थमने नहीं ले रहा नाम जेई से की मारपीट जिला अस्पताल में भर्ती दिन शनिवार 28 दिसंबर समय लगभग आठ बजे रायबरेली के दोहरी गांव में घटिया निर्माण सामग्री की जांच पड़ताल में पहुंचे जेई पर हमलावर हुए दबंग जलजीवन मिशन के तहत निर्मणाधीन पानी टंकी का चल रहा था कार्य डाही ब्लॉक के दोहरी गांव में किया जा रहा था निर्माण कार्य वही घायल हुए राहुल वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज किया जा है । मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले दोहरी गांव का है।

फायरिंग होने से युवक के पैर में लगी गोली गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती दोपहर के समय दबंग से पैसे की लेनदेन को लेकर हुई थी कहा सुनी विवाद के बाद दबंग में देर शाम की फायरिंग सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी शहर कोतवाली क्षेत्र के मस्तान नगर के की घटना

ऊंचाहार , रायबरेली । इफको के कृषक केंद्र से खाद की कालाबाजारी का वीडियो बनाना पड़ा युवक को भारी केंद्र प्रभारी ने एक व्यक्ति से साथ मारपीट की है । पीड़ित ने कालाबाजारी का वीडियो सहित एक शिकायती पत्र कोतवाली में दिया है । मामला कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित इफको के कृषक केंद्र का है । यहां के रहने वाले सुरेश कुमार मिश्र का कहना है ,कि उनके पड़ोस में स्थित केंद्र से अक्सर खाद ब्लैक की जाती है, और किसान खाद के लिए परेशान होते हैं । गुरुवार को एक ऑटो रिक्शा पर ब्लैक की खाद लादी जा रही थी , जिसका उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया । तभी केंद्र प्रभारी की उन पर निगाह पड़ी तो उन्होंने आकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट की । घटना के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने पूरी घटना की वीडियो क्लिप समेत एक तहरीर कोतवाली में दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है । उधर केंद्र प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है ,और न ही खाद की कालाबाजारी हुई है । जबकि एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है, कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है , फिर भी इसकी जांच कराई जाएगी ।

रायबरेली । महिला रसोईया ने डीएम कार्यालय पर बैठकर ग्राम प्रधान तथा प्रधानाध्यापक के विरुद्ध भूख हड़ताल पर बैठी महिला प्रधानाध्यापक पर लगाया मनमाने ढंग से नौकरी से निकाले जाने का लगाया आरोप विगत पन्द्रह वर्षों से स्कूल में कार्यरत थी महिला । मामला आशा देवी बेला टिकरी विद्यालय में विगत पन्द्रह वर्षों से रसोईया के पद पर कार्यरत थी महिला बिना कारण मनमाने तरीके से प्रधानाध्यापक और प्रधान पर नौकरी से निकलने का लगाया आरोप रसोईया का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रही थी महिला नौकरी से निकाले जाने पर महिला के परिवार पर रोजी रोटी के संकट से गुजर रही महिला बैठी भूख हड़ताल पर आशा देवी ने बताया एक महिला से प्रधानाध्यापक सिग्नेचर दो तीन माह से कराने लगे थे, जिसका उसे पता नहीं था बाद में स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव सिंह ने महिला की सेवा बंद करने की बात कहकर न आने को कहा था। डीएम कार्यालय पर हड़ताल पर बैठी महिला ने नौकरी पर रखे जाने की मांग की है।

ऊंचाहार क्षेत्र के गांव सवैया मीरा में मेडिकल स्टोर की आड़ में संचालित किया जा रहा है अवैध क्लिनिक !क्षेत्र के सवैया मीरा गांव में अतिक्ष मेडिकल स्टोर में मरीजों को भर्ती कर किया जा रहा है इलाज जिम्मेदार अधिकारी मांग रहे हैं लिखित शिकायत समाचार पत्रों की खबरों का नहीं लेते ह संज्ञान?

ऊंचाहार रायबरेली l विद्युत विभाग चुनाव के बाद करने लगा अपनी मनमानी लगातार की जा रही कटौती कभी लोड के नाम पर तो कभी 33 के ,बी बी डी तो कभी रोस्टिंग के नाम पर नगर से लेकर ग्रामीण जनता में इस भीषण गर्मी में त्राहिमाम मचा हुआ है, लोग विद्युत विभाग के इस रवैया से खासे नाराज हो रहे हैं | चुनाव के बाद इस भीषण कटौती से लोग परेशान हैं, लोगों में यह भी चर्चा है की चुनाव के समय तो ना तो कोई लोड होता था और ना ही कोई लाइन बी डी होती थी ना ही कोई रोस्टिंग होती थी| चुनाव होते ही विद्युत विभाग अपने रंग में फिर से रंग गया और इस भीषण गर्मी में लोग परेशान होने लगे जिससे नगर से लेकर ग्रामीण जनता में आक्रोश व्याप्त है |

थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरिहर के पास बाइक के सामने कुत्ता आ जाने के कारण बाइक सवार वृद्ध अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया। जिसे राजगीरो के द्वारा एंबुलेंस की सहायता से बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया जहां वृद्ध का इलाज किया गया। कुंदनगंज थाना बछरावांनिवासी वृद्ध जो अपनी एक रिश्तेदारी से वापस आ रहा था। तभी अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ गया और गिरकर घायल हो गए।

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर के निकट चुरुवा पश्चिम गांव बाईपास पर रामपुर के निकट बाइक सवार अधेड़ ऑटो रिक्शा से बचने के चक्कर में गिरकर रगड़कर घायल हो गया, जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना मंगलवार शाम 7:00 के आसपास की है। जहां गंगा प्रसाद पुत्र बाबूलाल उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी चांदेमऊ थाना गुरबक्श गंज जो लखनऊ से अपनी बाइक के द्वारा अपने गांव की तरफ जा रहा था। इसी दरमियान रामपुर गांव के निकट अज्ञात ऑटो सामने आ जाने से बाइक का अनियंत्रित हो गई, और सड़क पर गिर गई। जिसमें अधेड गंभीर अवस्था में घायल हो गया।