रायबरेली सदर कोतवाली क्षेत्र के कैनाल रोड पर सवारी से भरा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर ऑटो को सीधा किया। ई रिक्शा पर छह सवारियां बैठी थी, जो की रिक्शा पलटने के कारण घायल हो गई ।स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार भले ही अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही हो लेकिन रायबरेली में धड़ल्ले से खनन का खेल जारी है। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव का है। जहां बेखौफ खनन माफिया धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं। यही नहीं खुलेआम सरकारी राजस्व को चूना भी लगा रहे हैं। वही खनन विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय पुलिस अपना चढ़ावा लेकर इस दिशा से अपनी नजरे रही फेर रखी है । ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर काफी समय से खनन माफिया खनन कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन पूरी तरीके से चुप्पी साथ कर बैठा है।
रायबरेली जिले की हरचंदपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि 15 दिन पहले सेरी गांव में एक खेत में लगे सोलर पैनल चोरी हो गए थे,पीड़ित किसान की तहरीर पर जांच की जा रहा थी,तभी मुखबिर की सूचना पर इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया।और जब पूछताछ की गई तो ,इन्होंने अपना जुर्म कुबूल किया।इन चोरों के नाम गोलू और अजय है।और यह थाना क्षेत्र के प्यारेपुर व डिहवा के रहने वाले है।इनके पास से 9 सोलर पैनल बरामद किए गए हैं,सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर शिक्षामित्र के पति के द्वारा अवैध रूप से कब्जा, किया जा रहा है मामला रायबरेली जिले के बछरावा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बल्दी खेड़ा ग्राम पंचायत सरौरा का है।जहां से एक वीडियो भी वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे शिक्षामित्र के पति के द्वारा विद्यालय की जमीन पर अवैध तरीके से अपनी दबंगई के बल पर कब्जा करते दिखाई पड़ रहे हैं वही जब इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग और एसडीएम से की तो एसडीएम ने मौके पर राजस्व विभाग की टीम को जांच करने के लिए भेजा वहीं एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है मौके पर राजस्व विभाग को टीम सहित भेजा गया है दोषी शिक्षामित्र के पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही लोगों के दिमाग में यह बात आ रही है। कि शायद अब राम राज्य आ ही जाएगा । इसमें कम से कम बहन बेटियों की इज्जत तो बची रहेगी । लेकिन जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र में 1 जनवरी 2024 को हुए बलात्कार की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़ित परिवार दो बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट चुका है। इन सब के बाद भी केवल पीड़ित परिवार को पुलिस अधिकारियों द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है। की कार्यवाही अवश्य होगी। मजेदार बात यह है। कि 1 जनवरी से लेकर आज 12 दिन से ऊपर बीतने जा रहे हैं। लेकिन थाने से एक भी सिपाही मौके की जांच करने तक नहीं पहुंचा। बताते चले की दुष्कर्म पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव के ही राम सुरेश ने उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया था। जिसकी शिकायत करने पर राम सुरेश के घर वालों ने भी घर में घुसकर पति-पत्नी और पीड़िता बेटी को मारा पीटा । यहां तक की दुष्कर्म पीड़िता की मां को एम्स तक में इलाज करना पड़ा । वहां से जब पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो वहां पर उसे फटकार ही मिली। थाने से कोई न्याय की उम्मीद न मिलने पर परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर 8 जनवरी को अपर पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाई । जहां पर उन्होंने थाने भेजकर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन परिवार को दिया था। लेकिन 8 तारीख के बाद भी चार दिन बीत गए और कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस पर आज पीड़ित परिवार फिर पुलिस अधीक्षक जहां से उसे एक बार फिर थाने भेजा गया है। इस आश्वासन के साथ की तत्काल मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी परिवार का कहना है। कि लगातार यही आश्वासन दिया जा रहा परंतु ना तो मुकदमा ही दर्ज हो रहा है ना ही आरोपियों पर कोई कार्यवाही हो रही है। जिसके चलते आरोपी लगातार धमकी भी दे रहे हैं।
रायबरेली जिले के लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर जोहवा मोड़ के पास एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार दंपत्ति गिर गए । जिससे चंद्रभूषण उम्र लगभग 57 वर्ष निवासी गुमान खेड़ा का सिर बस के टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही उसकी पत्नी प्रमिला देवी को गंभीर चोटे आई । सूचना पर पहुंची पुलिस में एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस को मय चालक कब्जे में ले लिया गया है । तहरीर मिलने पर आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।
Transcript Unavailable.
रायबरेली जिले के जगतपुर सीएचसी में समय से डॉक्टरों के न बैठने से मरीज़ो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आपको बता दे कि सरकार के सख्त आदेश के बाद भी डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिल रही है।अस्पताल आये मरीज राम किशोर ने बताया कि सुबह के 10,20 हो गए लेकिन डॉक्टर साहब कमरे से नदारद है।वही जब इस मामले पर सीएचसी अधीक्षक प्रवेश श्रीवास्तव से बात की गई।तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।डॉक्टर को नोटिस को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
रायबरेली में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं सरकार के द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है उसके बाद भी यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं ताजा मामला रायबरेली लखनऊ प्रयागराज हाईवे का है जहां बछरावां थाना क्षेत्र के पहुरावां गांव के पास दो बाइक सवार आपस में टकरा गए जिसमें एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई मृतक बाइक सवार का नाम सोनू है जो निगोहा थाना क्षेत्र जनपद लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है वही दूसरा बाइक सवार रोशन को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया।
रायबरेली सदर कोतवाली क्षेत्र के तीलिया कोर्ट में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला अलाव तापते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में महिला झुलस गई। महिला के आज से झुलसने पर परिजनों मैं हड़कंप मच गया तत्काल परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहा उसका इलाज शुरू कर दिया गया। डॉ के मुताबिक महिला की हालात ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया। महिला का नाम मालती देवी है जिसे परिजनों के द्वारा गंभीर हालत में लाया गया था।
