उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील मुख्यालय से जलेसरगंज मार्ग गड्डा मुक्त सड़क बनी हुई है। परन्तु एक स्थान पर दरक गयी है लोग तेज गति से यात्रा करते है परन्तु वहीं आकर गिरते हैं। यह आलम वर्षों से है सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई।
नेशनल हाइवे पर य मेन रोड पर चाहे व्यवसायी हो या निर्माण कार्य करने वाला मोरंग गिट्टी सड़क के किनारे ही देखने को मिलती है। इस अतिक्रमण के कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इस समस्या के उपर कभी किसी का ध्यान नहीं जाता है
मोहनगंज लालगंज और रानीगंज में लोगों को जल्द मिलेगा जाम से निजाद
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के रामापुर बाजार में आज दो दिन से हो रही बिन मौसम बरसात की वजह से रामापुर बाजार रेलवे फाटक से पश्चिम फ्लाई ओवर के नीचे पक्की सड़क जो इस समय बिल्कुल पूरी तरह से Costs जर्जर हो गयी है, जिसमें जगह जगह रोड़ पर ही बडे़ बडे़ गढ्ढे बन गये हैं, और उसमें बिन मौसम हुई बरसात के कारण पानी भर गया है, जिससे रामापुर बाजार में होकर गुजरने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बाजार के स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति बहुत रोष है, रामापुर के स्थानीय लोगों का कहना है, की अभी तो बिन मौसम बरसात से ही यहां का हाल बुरा है, अभी तो पूरी बरसात बाकी है, यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो, रामापुर बाजार का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो जायेगा और लोग रामापुर बाजार आने से भी डरेंगें और ,कोच भी बाजार नहीं आयेगा,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा पूरेबदल से एक जन सम्पर्क मार्ग नेशनल हाइवे 91 से ग्राम सभा कोठरा की तरफ से निकाला गया है, वह जन सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो गया था, जिस पर लोगों का चलना दूभर हो गया था। और वहां आये दिन कुछ न कुछ घटना हुआ करती थीं, जिसको लेकर प्रतापगढ़ मोबाइल वाणी द्धारा दिनांक 22-12-2023 को एक खबर प्रमुखता से प्रसारित की गयी थीं, और मोबाइल वाणी के रिपोर्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी श्री बृजेश सिंह व अजय चौहान जी से बात किया तो उन्होंने प्रतापगढ़ मोबाइल वाणी के रिपोर्टर को आश्वाशन दिया था, की हम बहुत जल्द ही गढ्ढा युक्त जन सम्पर्क मार्गो को गढ्ढा मुक्त कर दिया जायेगा , और आज जब हम मौके पर पहुंचे तो, गौरा पूरेबदल से नेशनल हाइवे 91 से कोठरा जन सम्पर्क मार्ग का कार्य बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे वहां के स्थानीय लोगों में बहुत उत्साह और खुशी है,वहां के लोगों ने प्रतापगढ़ मोबाइल वाणी को सम्मान पूर्वक आभार व्यक्त करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा नौडेरा स्वरूप पुर जन सम्पर्क मार्ग की हालत इस समय खस्ता हो गयी है, जो टूटकर जर्जर हो चुकी है। आपको बता दें कि नेशनल हाइवे 91 से एक रास्ता उत्तर की तरफ से नौडेरा ग्राम सभा से होकर स्वरूप पुर की तरफ होकर बीचों बीच गांव से हो कर जाता है, जो पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो गया है, जिसकी वजह से वहां से होकर गुजरने वाले राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कोठरा के धोबियान बस्ती में जाने वाली आर सी सी रोड़ इस पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो गयी है, और जमीन में धस गई है, आर सी सी रोड़ के बगल में बनीं पक्की नाली जिससे वहां के लोगों का पानी निकलता है,उस पक्की नाली में इस समय इतना कचरा भरा हुआ है, की नाली बजबजा रही है, और उसमें से बहुत बदबू आती है, जिससे वहां के लोगों का बहुत बुरा हाल है,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज के ग्राम सभा कोठरा के पाल बस्ती में लोगों के लिये पहले एक रास्ता आपसी समझौते से बनाया गया था, लेकिन वह रास्ता लोगों के घरों के बीच निकाला गया था। जिसके कारण जो भी लोग कोठरा पाल बस्ती में आते जाते हैं, उससे पाल बस्ती में रहने वाली बहु बेटियों को दिक्कत होती थी,इसको देखते हुए, पाल बस्ती के रहने वाले लोगों ने यह फैसला लिया कि हम पाल बस्ती में आने जाने के लिये एक दूसरा रास्ता बनायेगें,और पाल बस्ती के लोगों ने अपने ग्राम प्रधान संजय कुमार मिश्रा को बुलवा कर एक रास्ता बनाने की मांग रखी और ग्राम सभा के प्रधान संजय कुमार मिश्रा ने पाल बस्ती के लोगों को अश्वासन दिया की हम आपका रास्ता बहुत जल्द ही बनवा दूंगा, ग्राम प्रधान द्धारा पाल बस्ती के लोगों के सहमती से एक रास्ता बनवाया गया, जिस पर खडंजा बिछवाया गया, लेकिन गांव वालों का यह आरोप है, की ग्राम प्रधान द्धारा, पूरा खडंजा नहीं बिछवाया गया, जिससे बरसात के समय में, यहां पानी भर जाता है, और पाल बस्ती के लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। आईये जानते हैं ,कि पाल बस्ती की मूलभूत समस्या क्या है, सुनते हैं, उन्ही की जुबानी क्या है, पाल बस्ती की कहानी
Transcript Unavailable.
2 महीने पहले रिपेयरिंग की गई सड़क पूरी तरह से हुई खस्ता हाल पहले जैसी स्थिति बनती जा रही है रानीगंज तहसील अंतर्गत चिरकुटी से सैंडोरा मार्ग की बद से बदतर हाल हो चुकी है अभी चंद दिनों में हाल हुआ बेहाल