उप जिलाधिकारी और तहसीलदार में मची रही हड़बड़ी
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत चलाई जा रही है यह योजना
मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने दी जानकारी
यूपी पुलिस को लेकर हाई अलर्ट पर है प्रशासनिक अमला
अस्थाई गोशाले का खंड विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन बेलखरनाथ ब्लॉक के प्रेमधर पट्टी गांव में बनाया गोवंश आश्रय फोटो बेलखरनाथ धाम। प्रतापगढ़ गोवंशों को सुरक्षित व किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए अस्थाई गोवंश आश्रय का निर्माण कराया गया।जिसका उद्घाटन खंड विकास अधिकारी ने किया।विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के प्रेमधर पट्टी गांव में अस्थाई गोवंश आश्रय बनाया गया।जिसका उद्घाटन शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी बेलखरनाथ धाम राजीव पांडे ने किया।खंड विकास अधिकारी ने कहा कि इससे आसपास के किसानों के होने वाले फ़सलो का नुक़सान व छुट्टा मवेशी से निजात मिलेगी।यहां पर गोवंशों की देखभाल व पौष्टिक आहार व पानी की व्यवस्था की गई है।बता दें कि प्रेमधर पट्टी न्याय पंचायत के आसपास कोई गौशाला नहीं था।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र सरोज, ग्राम प्रधान सुनीता देवी, विजय कुमार,बबलू सिंह, विकास सिंह, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
धर्मेंद्र ओझा द्वारा युवकों को दी गई जानकारी
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ शिमला मिर्च लगाने की विधि के बारे में जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
ट्रैक्टर की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत, एक गंभीर सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया पट्टी। नारायणपुर चौराहे से सवारी लेकर पट्टी आ रहे ई रिक्शा चालक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे चालक की जहां मौत हो गई वही ई-रिक्शा पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। कंधई थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी राजेश वर्मा उम्र 38 वर्ष ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को दिन में दो बजे नारायणपुर चौराहे से एक महिला सवारी लेकर वह पट्टी आ रहा था। करैला बाजार के समीप ईट से लदी ट्रैक्टर उसकी ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे चालक राजेश वर्मा की जहां मौके पर ही मौत हो गई महिला सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज ले गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल अर्जुन सिंह शव को कब्जे में लेकर सीएचसी पट्टी भिजवाया । जहां से पंचनामा की कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक राजेश की मौत से पत्नी कल्पना देवी बेटी प्रतिभा 17 वर्ष बेटा हर्ष का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना मिलते ही पिता रमाशंकर सीएचसी पहुंच गए। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला था। ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाहियां की जा रही है।
डीएम प्रतापगढ़ ने तहसील का किया औचक निरीक्षण अधिकारियों की के चेहरे पर उड़ती रही हवाइयां पट्टी। शुक्रवार को दिन में करीब 4:00 बजे डीएम प्रतापगढ़ संजीव रंजन आकस्मिक पट्टी तहसील आ पहुंचे। तहसील में ग्राम न्यायालय,एसडीएम न्यायालय, मुहाफिस खान, खतौनी कार्यालय, तहसीलदार न्यायालय, समेत तमाम स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फाइलों के रखरखाव मे लापरवाही पर फटकार भी लगाई। करीब 2 घंटे तक तहसील का निरीक्षण करने के बाद वह जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एसडीएम पट्टी देश दीपक सिंह, तहसीलदार मनोज राय, नायब तहसीलदार पवन सिंह समेत तहसील के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पिता एवं दादी की जिम्मेदारी