Transcript Unavailable.
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पढ़वा कलानी के एक किसान अजय कुमार दूबे एक एकड़ सरकारी तालाब में मत्स पालन का कार्य करतें हैं , वह विगत 3 वर्षों से मत्स पालन कर रहे है, लेकिन 110000 की लागत लगाकर मात्र 10000 रुपये की मछली पिछले तीन वर्षो में उन्होंने बेचा है।
Transcript Unavailable.
प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील कर्मी द्वारा कूड़ा जलाने से कई पेड़ भी झुलस गए तहसीलदार व sdm मूक दर्शक बने रहे ।
रामपुर संग्रामगढ़ के कौड़िया डीह में बर्षों से बनी सड़क की रिपेयरिंग आज तक नहीं हुई शिकायत दर्ज कराई गई परन्तु प्रशासन उदासीन बना रहा
लालगंज घुइसरनाथ रोड सांगीपुर व लालगंज से प्रतापगढ़ लालगंज से रानीगंज जाने के लिए आटो मानक से अधिक यात्रियों को बैठा कर लोंगो जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है
आलू टमाटर परवल भिंडी लौकी सभी सब्जियों के दाम इस खबर के माध्यम से आपको पता चलेगा प्रतापगढ़ मंडी में आज की सब्जियों का भाव क्या है
महेशगंज थाना क्षेत्र के ऐमापुर बंधन गांव में निधि सिंह पुत्री रूद्र सेन सिंह थाना क्षेत्र मऊआइमा प्रयागराज की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी सोमवार की रात विवाहिता के पति शुभम सिंह ससुर नरेंद्र सिंह तथा सास ने मिलकर जमकर पीटा पिटाई के बाद रस्सी का फंदा गले में कस कर जान से मारने का किया प्रयास सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग विवाहिता को ससुराल से निकालकर ले आए थाना महेशगंज सास ससुर पति तथा ननद के खिलाफ दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी।
एलायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने चिलबिला स्टेशन लेकिन यहां पर गाडिया न रूकने के सम्बन्ध मे पत्र के माध्यम से सांसद के द्वारा निम्नलिखित प्रस्ताव दिए गए।
लालगंज, प्रतापगढ़। सार्टसर्किट से दुकान में लगी आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। उदयपुर थाना क्षेत्र के देवसढा रेहुआ लालगंज निवासी सदानंद बरनवाल पुत्र स्व. रामप्यारे बरनवाल सांगीपुर बाजार में किराने की दुकान चलाते हैं। उन्होंने दुकान में पीछे गोदाम भी बना रखा है। पीड़ित सदानंद रविवार की रात दुकान बंद करके घर चले गये। दुकान में सार्टसर्किट से गोदाम में आग लग गयी। जिससे हजारों के खाद्यान्न पदार्थ जलकर राख हो गये। सोमवार की सुबह पीड़ित दुकानदार के छोटे भाई आदर्श बरनवाल दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो अंदर से धुंआ उठता देख आवाक रह गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा खाद्यान्न पदार्थ जलकर राख हो चुका था। पीड़ित के अनुसार आगजनी से उसे हजारों का नुकसान उठाना पड़ा है। एसओ सांगीपुर विवेक मिश्र का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।