प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील कर्मी द्वारा कूड़ा जलाने से कई पेड़ भी झुलस गए तहसीलदार व sdm मूक दर्शक बने रहे ।
रामपुर संग्रामगढ़ के कौड़िया डीह में बर्षों से बनी सड़क की रिपेयरिंग आज तक नहीं हुई शिकायत दर्ज कराई गई परन्तु प्रशासन उदासीन बना रहा
लालगंज घुइसरनाथ रोड सांगीपुर व लालगंज से प्रतापगढ़ लालगंज से रानीगंज जाने के लिए आटो मानक से अधिक यात्रियों को बैठा कर लोंगो जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है
महेशगंज थाना क्षेत्र के ऐमापुर बंधन गांव में निधि सिंह पुत्री रूद्र सेन सिंह थाना क्षेत्र मऊआइमा प्रयागराज की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी सोमवार की रात विवाहिता के पति शुभम सिंह ससुर नरेंद्र सिंह तथा सास ने मिलकर जमकर पीटा पिटाई के बाद रस्सी का फंदा गले में कस कर जान से मारने का किया प्रयास सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग विवाहिता को ससुराल से निकालकर ले आए थाना महेशगंज सास ससुर पति तथा ननद के खिलाफ दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी।
प्रतापगढ़ जिले के खंण्ड विकास शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा अवधानपुर में, अरबिंद सिंह के घर पर लगे ,इंणिया मार्क नल में दूषित पानी की शिकायत ग्राम प्रधान राजेश जायसवाल से की लेकिन लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं समस्या समाधान दूषित पानी को मजबूर अरबिंद सिंह का परिवार
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बेहदौल खुर्द की रहने वाली 20 वर्षीय रश्मी शुक्ला ने बताया कि वह संगीत मे प्रभाकर कर रही है और राम कथा कहती है और श्रीमद भागवत कथा का स्वाध्याय कर रही है रश्मी ने बताया की उनकी माता की रुचि भी संगीत मे है
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बेहदौल खुर्द मे राजनारायण तिवारी की नातिन और संदीप तिवारी की बेटी दिव्या तिवारी जा चार वर्ष की थी तभी से शिव तांडव कंठस्त कर लियाँ था
एलायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने चिलबिला स्टेशन लेकिन यहां पर गाडिया न रूकने के सम्बन्ध मे पत्र के माध्यम से सांसद के द्वारा निम्नलिखित प्रस्ताव दिए गए।
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने आज जिला महिला अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान का फीता काटकर एवं बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं
लालगंज, प्रतापगढ़। सार्टसर्किट से दुकान में लगी आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। उदयपुर थाना क्षेत्र के देवसढा रेहुआ लालगंज निवासी सदानंद बरनवाल पुत्र स्व. रामप्यारे बरनवाल सांगीपुर बाजार में किराने की दुकान चलाते हैं। उन्होंने दुकान में पीछे गोदाम भी बना रखा है। पीड़ित सदानंद रविवार की रात दुकान बंद करके घर चले गये। दुकान में सार्टसर्किट से गोदाम में आग लग गयी। जिससे हजारों के खाद्यान्न पदार्थ जलकर राख हो गये। सोमवार की सुबह पीड़ित दुकानदार के छोटे भाई आदर्श बरनवाल दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो अंदर से धुंआ उठता देख आवाक रह गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा खाद्यान्न पदार्थ जलकर राख हो चुका था। पीड़ित के अनुसार आगजनी से उसे हजारों का नुकसान उठाना पड़ा है। एसओ सांगीपुर विवेक मिश्र का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।