ग्राम सभा बुढौरा कुम्भापुर गौशाला में हुई चोरी थाने में दी गई तहरीर

ग्राम प्रधान इकरार अहमद से मांगी जा रही है रंगदारी जान से मारने की मिली धमकी

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिला से राघवेंद्र ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ग्राम सभा रामापुर जौनपुर नेशनल हाइवे 91 रामापुर पेट्रोल पंप से थोडा आगे हनुमान मंदिर के आगे बायीं ओर जोगियान बस्ती में आने जाने वालों के लिए एक रास्ता बनाया गया है, नेशनल हाइवे रोड़ से मात्र डेढ़ सौ मीटर दूर ठीक बस्ती में घुसते ही समाप्त है .उसके बाद बस्ती में आने जाने वालों के लिए इंटर लांकिग रोड़ बना दिया है, इंटरलांकिग रोड़ की ऊंचाई उस रोड़ से लगभग डेढ़़ फिट ऊपर है। जिससे डेढ सौ मीटर रोड़ पर बरसात के समय पानी भर जाता है, जिसमें रामापुर जोगियान बस्ती में आने जाने वालों के लिए मुश्किल का शबब बना रहता है। वहां के स्थानीय निवासी शब्बीर अहमद ने बताया कि बरसात के दिन यहां पर भारी मात्रा में जल भराव हो जाता है, जिसके कारण बस्ती में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बहुत कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि अगर इस डेढ़ सौ मीटर रोड़ को भी इंटर लांकिग रोड़ से मिला दिया जाये तो समस्या का समाधान हो जायेगा लेकिन ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारी कर्मचारी किसी ने इस पर ध्यान नही दिया। बस्ती के लोग निराश परेशान हैं

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिला से जगदीश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दयालगंज बाजार से लेकर पुरेदलपतशाह ग्राम होते हुए संपर्क मार्ग में कई ग्रामीण आना जाना करते है। गड्ढा युक्त सड़क से ग्रामीण परेशान है। आज तक सड़क की मरम्मति नहीं करवाई गई है

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिला से राघवेंद्र ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है किरानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर में एक गरीब मजदूर महिला सितारा देवी अत्यंत गरीब मजदूर महिला, है, जिसको आज तक किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नही मिल पाया है। उन्हें आवास योजना का लाभ आवेदन देने के बाद भी नहीं मिला है

Transcript Unavailable.

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर का मामला है, रहेटुआ परसरामपुर से कोठरा कोयम जन सम्पर्क मार्ग के बगल से एक सरकारी चकरोड़ उपाध्याय का पूरा होते हुए, एन एच 91हाईवे से जुडा़ हुआ मार्ग है, जो पूरी तरह से टूटकर गढ्ढे से तालाब में, तब्दील हो चुका है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, सरकारी चकरोड़ पर 200 मीटर खड़ंजा भी बिछाया गया है, जो बीचो बीच चकरोड़ में स्थित है, जिसका सही उपयोग नहीं किया जा सकता, उसी ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर के राहगीर जयकरन यादव से पूछा तो उन्होंने बताया कि इस चक टूटे हुए, कई वर्ष हो गये हैं, लेकिन आज तक इस पर मिट्टी नहीं डाली गयी, उन्होंने बताया कि यहां पर आये दिन कोई न कोई चोटहिल होता ही रहता है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नही है, किसके पास जायें, कोई सुनता ही नही,

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिला से शान्ति देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो दिव्यांग महिला है ,जिसको आज तक कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल पाई है। इनको प्रधानमंत्री आवास आया हुआ था लेकिन प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट से काट देने की धमकी दी गई।उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है

Transcript Unavailable.