लोग हैं खासा परेशान
लाखों की लागत से बनाया गया है यह ग्राम
ग्रामीण रहते हैं खासा परेशान
लालगंज, प्रतापगढ़। सार्टसर्किट से छप्परनुमा घर में लगी आग से हजारों की नकदी समेत गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गये। ग्रामीणों ने खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लालगंज कोतवाली के बुआ का पुरवा बेलहा निवासी रामचंद्र गौतम पुत्र रामप्रसाद गुरूवार दोपहर करीब बारह बजे घर के सदस्यों के साथ खेत में काम करने गये थे। घर पर कोई नही था। इसी बीच उनके छप्परनुमा घर में सार्टसर्किट से आग लग गयी। जानकारी होते ही ग्रामीणों ने रामचंद्र को घर में आग लगने की सूचना दी। पीड़ित परिवार के साथ भागकर घर के बाहर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आगजनी से पीडित के घर में रखी तीन हजार की नकदी व पन्द्रह कुन्तल धान व तीन कुंतल गेहूं, एक कुंतल सरसों, चार कुंतल चावल समेत गृहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गये थे। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Transcript Unavailable.
लाखों से बना कूड़ा अपशिष्ट केंद्र तक क्यों नहीं पहुंच पा रहे कूड़े, जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम।
सड़क पर बना गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा, लोक निर्माण विभाग की लापरवाही खुलकर आ रही सामने।
दिनभर कई लीटर पानी बहकर सड़क के पास हो रहा इकट्ठा, ग्रामीण परेशान।
जगह-जगह कूड़े के ढेर के कारण नाली पड़ी बंद,पानी निकासी में समस्या।
जनपद प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज क्षेत्र में किसानों को समय पर सहकारी साधन में डाई न मिलने से किसानों को अपने खेती का कार्य पीछे करना पड़ रहा है, आपको बता दें,किनासों के गेहूं सरसो,मटर ,आलू,चना,जौ,आदि,जैसी खेती,7 नवम्बर से दिसम्बर तक ही किया जाता है, लेकिन डाई न मिलने की वजह से और ऊपर से आकस्मिक बरिश,ने किसानों के गेहूं की बुवाई,का काम बिलंब से करने को बेबस और लाचार कर दिया है,