Transcript Unavailable.

जनपद प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज क्षेत्र के ग्राम कलानी में एक किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा आज तक नहीं मिल पा रहा है, किसान अजय दूबे ने बताया की हमने चार बार आंन लाइन कराया लेकिन आज तक एक भी किस्त मुझे लेखपाल के पास भी बहुत चक्कर लगाया लेकिन कुछ नही हुआ

जनपद प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पढ़वा कलानी प्राथमिक विद्यालय में जहां बच्चों को पढ़ाया जाता है। जहां पर स्वच्छता के बार में बच्चों को बताया जाता है, तो दूसरी ओर विद्यालय कैंपस के अंदर ही लोगों ने कूड़े कचरे ढ़ेर लगा रखा है। उसी विद्यालय और उसी विद्यालय कैंपस के अंदर ही ऊपले पाथते हैं, जब मै प्राथमिक विद्यालय में जाकर महिला शिक्षक से पूछा की लोग आपके विद्यालय में कैंपस के अंदर ही इतना कूड़ा करकट इक्ठा क्यों है, लोग विद्यालय में उपले पाथते हैं, आप लोग मना नहीं करते उन्हें तो महिला शिक्षक ने बताया बताया कि हमने इनसे कई बार मना किया, किंतू किसी ने हमारी एक ना सुनी उन्होंने बताया की मैंने इसकी शिकायत खण्ड़ शिक्षा अधिकारी महोदय गौरा से भी की है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, आईये जानते गांव की प्रतिक्रिया क्या कुछ है ,जानते हैं, उन्ही जुबानी

Transcript Unavailable.

बाबागंज ब्लाक क्षेत्र के बहोरिकपुर पावर प्लांट से संबंधित भवानीगंज गांव में गयी हाईटेंशन लाइन का पोल महीनों से टूट कर अन्य खम्भों के सहारे लटका हुआ है लखपेड़ा बाजार से अवसानगंज मार्ग पर टूटे खम्भे पर आजतक न ही विभाग को नजर आया न क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को । शायद बड़ी अनहोनी के इंतजार में हैं विद्युत विभाग।

Transcript Unavailable.

सबसे पुरानी बाजारों में शुमार किशनगंज के सब्जी बाजार में कूड़े का ढेर,सांसद की सिलापट के पास ही लगा है कूड़े का ढेर।

राहगीरों में रहता है भाए

शड डाउन लेकर खंभे पर चढ़ा लाइनमैन बहाल कर दी गई आपूर्ति

जिम्मेदार अधिकारियों की नहीं पड़ रही है नजर