खुले में नगर पंचायत फेंक रहा कूड़ा जिससे उसमें से निकलने वाली दुर्गंध से बीमारियां फैलने का खतरा बरकरार।

सोचने की बात जब एक रास्ता नहीं मिल पा रहा तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा।

आसपास के घर के लोग इससे काफी परेशान क्योंकि गंदा पानी बीमारी को दे रहा दावत।

नवसृजित नगर पंचायत के क्षेत्र में कूड़े की भरमार, नगर पंचायत बन अनजान।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से आशुतोष तिवारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बाबा बेलखानाथ धाम अंतर्गत परमी पट्टी में सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। दो माह पूर्व ही यह सड़क का निर्माण हुआ था। राहगीरों को आवागमन करने में दिक्कत हो रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से आशुतोष तिवारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महुली से पट्टी मार्ग से लिंक होकर एक सड़क ओझला ग्राम को आता है ,जिसमे नाली पर रेलिंग विहीन पुलिया से लोगों को दुर्घटना होने का भय बना रहता है .

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से आशुतोष तिवारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजापार टंकी चौराहा से सदर चौराहा के बीच मोती सिंह के घर के बगल नाली पूरी तरह से जाम है। नाली की सफाई नहीं हो रहा है। आवागमन करने में बहुत दिक्कत हो रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से आशुतोष तिवारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सदर चौराहे के बगल नाला जाम है। इसकी सफाई नहीं हो रहा है। नाला खुला हुआ भी है। ढका नहीं रहने से दुर्घटना होने की संभावना है

आगे पाइप नहीं पड़ी जिसके कारण पानी निकासी की समस्या हो रही है ग्रामीण परेशान।