तीर्थराज गांधी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत

बाबागंज ब्लाक क्षेत्र के सराय छत्ता गांव के पास गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी हाइबा मिक्सर अनियंत्रित होकर शुक्रवार की सुबह सड़क के किनारे लगे विजली के खम्भे से भिड़ गया जिससे तीन विद्युत पोल टूटने के साथ ट्रांसफर गिर गया ।पोल टूटने की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित होते हुए हाइबा गाड़ी को रोक लिया ।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से रघुवेन्द्र प्रताप सिंह ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के रामापुर के मेन बाजार में ही रोड़ पर ब्रिज के नीचे सहकारी बैंक के सामने ही कचरे का भारी भरमार हो गया है। जिसकी तरफ किसी की भी नजर नही पड़ रही है। रामापुर बाजार की जनता त्रस्त है

खतरनाक मोड़ पर बनी है पुलिया,हो सकता है बड़ा हादसा।

पिछले 10 वर्षों से ऐसे ही टूटी पड़ी है सड़क, कई लोग गिरकर हो चुके हैं चोटिल।

आखिर इन पर क्यों नहीं लग पा रहा लगाम, नगर पंचायत नहीं दे रहा ध्यान।

आखिर क्यों नहीं जाग रहा लोक निर्माण विभाग,क्या किसी बड़े हादसे का कर रहा इंतजार।

पन्नी के सहारे खपड़ैल युक्त घर में जीवन यापन कर रहा है ग्रामीण

पुल के पास गड्ढे को खुला छोड़ा,जो हो सकता है जानलेवा साबित।