उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला के भैरवगंज से आशुतोष ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मतपुर ग्राम सभा में स्नेहा यादव के घर के सामने नाली का पानी घर में घुस जाता है ,इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। पानी निकासी नहीं होने से समस्या होती है
उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला के भैरवगंज से आशुतोष ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि भैरवगंज ग्राम सभा में जल जमाव से काफी परेशानी होती है। साथ ही कूड़ा की भी समस्या है। प्रधान इस समस्या पर ध्यान नहीं देते है
उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला के भैरवगंज से आशुतोष ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मतपुर ग्राम सभा में खिलावन के यहाँ चार वर्ष पूर्व शौचालय बनवाया गया। शौचालय का पैसा भी आवंटन हुआ लेकिन शौचालय का गेट नहीं लगा है जिसका इस्तेमाल ग्रामीण नहीं कर पा रहे है।
उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला के भैरवगंज से आशुतोष ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मतपुर ग्राम सभा में सड़क के बीचों बीच पानी बह रहा है। ग्राम प्रधान से नाली बनवाने की बात की गई लेकिन प्रधान इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। इस समस्या से अन्य लोग आवागमन करने के दौरान परेशानी का सामना करते है
घर के पास लगा सरकारी हैंडपंप बना शो पीस।
एक तरफ ग्रामीण पानी से जूझ रहे तो दूसरी तरफ नलके एक साल से बंद पड़े हैं।
बाबागंज ब्लाक की ग्राम पंचायत गुजवर के सैकड़ों किसान बुधवार को ब्लाक दिवस में पहुंचे और बीडीओ बाबागंज को आवारा जानवरों द्वारा फसलों को चौपट करने की शिकायत करते हुए जानवरों को ब्लाक की गौशालाओं में भेजवाने की मांग की ।
Transcript Unavailable.
नालियों में गंदगी होने के कारण पानी सड़कों पर बहने को आतुर, जिम्मेदार घर में छिपे बैठे।
Transcript Unavailable.