सुबह से शाम तक शराबियों और जुआरी का रहता अड्डा
तेज धूप निकलने के बाद भी लोग पहन रहे फुल स्वेटर
बजरंगबली और शनि देव की मंदिर से चुराई घंटे
कल बारिश होने से ठंड बढ़ गई है आलू की फसल बर्बाद हो गई है।
किसान का नुकसान बारिश से
सड़क में जगह-जगह भी व्याप्त हैं गड्ढे
इंटरलॉकिंग करने से ग्रामवासी हो रहे परेशान
घंटा मस्क़त के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
ओपीडी में 1320 मरीज आए इलाज के लिए