ग्रामीणों को हो रही है काफी समस्या

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा भवानीगढ़ में हर घर नल हर घर जल मिशन योजना का कार्य बहुत सस्ती के साथ किया जा रहा है, ग्राम सभा भवानीगढ़ में अभी तक स्वच्छ पेय जल जीवन मिशन की योजना पर पूरी तरह से पानी फिर गया है, आपको बता दें कि, विकास खण्ड़ गौरा के प्रत्येक ग्राम सभा में, स्वच्छ पेय जल के लिए पाईप लाईन का काम लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन भवानीगढ़ ग्राम सभा में स्वच्छ पेय जल के नाम पर सिर्फ पाईप को लाकर एक जगह रख दिया गया है,

सीएम का आदेश बे असर साबित हो रहा हैआदेश के बाद भी शहर में संचालित हो रहे हैं अवैध वाहन अड्डे ।

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गोशेपुर से भवानीगढ़ जन सम्पर्क मार्ग टूटकर जर्जर हो गया है, जिस पर लोगों का चलना दूबर हो गया है, उस जन सम्पर्क मार्ग से आने जाने वालों राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहां से आने जाने वाले लोगों एवं वहां के स्थानीय लोगों का कहना है, की यहां पर आये दिन कुछ न कुछ घटना होती रहती है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ी घटना होने की आशंका सदैव बनी रहती है। ऐसे में इसके लिए यहां के जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों एवं यहां के अधिकारियों को, इस पर विचार करना चाहिए,

कुंडा नगर में तालाबों की स्थिति बेहद खराब है इन पर लगातार अतिक्रमण के चलते इनके अस्तित्व पर संकट छा गया है चिन्नागन के बावजूद भी नगर प्रशासन इन पर ध्यान नहीं दे रहा है

कुंडा क्षेत्र के कमरियागंज मोहल्ला में वीरेंद्र केसरवानी के घर पर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली इस दौरान करीब 10 लाख का माल उठा ले गए

कुंडा कस्बे में रविवार को भारी भीड़ दिखी रविवार को हालांकि भीड़ कम होती है लेकिन इस रविवार को आरो की परीक्षा होने और कुंडा में राजा भैया के 101 कन्या विवाह के कारण भारी भीड़ रही इसके चलते कई जगह जाम की स्थिति उत्पन्न रही

मानिकपुर थाना क्षेत्र के दादोली गुड़िया पर गांव निवासी महेंद्र दुबे शनिवार के शाम निमंत्रण के लिए निकाला इसके बाद वह लौटकर नहीं आ पाया उसकी खोज परिजन कर रहे हैं