Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से आशुतोष तिवारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मोहली बाजार में लगा नलकूप पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। नगर निगम इसकी मरम्मति पर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों को पानी की समस्या हो रही है
उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पट्टी तहसील क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में रोडवेज बस अड्डा बना हुआ है ,जहां पर लोगों के सुविधा हेतु शौचालय है। लेकिन शौचालय में बहुत गन्दगी है। जिससे लोगों को समस्या होती है
गणतंत्र दिवस के अवसर पर डाक कर्मचारियों ने सफाई कर्मी से ध्वजारोहण कर दिया। जिससे बाजार वासियो में आक्रोश व्याप्त है।आसपुर देवसरा ब्लाक के अंतर्गत अमरगढ़ बाजार के उप डाकघर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर डाकखाने में कर्मचारियों नहीं आएं बाद में सफाई कर्मी से ध्वजारोहण कराया दिया गया।
सने हुए कीचड़ों से होकर गुजर रहे हैं बाजार वासी
वहां रहने वाले लोगों और दुकानदारों को होती है काफी असुविधा
जिससे ग्रामीण हो रहे हैं खासा परेशान
कर चालक और बस चालक को होती है काफी है असुविधा
जात धर्म से उठकर करें कार्य वी पढ़ाई प्रोफेसर शिवाकांत ओझा बच्चों ने बांधा समां अपने कला को किया प्रदर्शित रानीगंज के अंतर्गत देवकी विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने बांधा समां जिसमें छात्राओं ने यही उमर है कर ले मस्ती के गाने पर आश्री दुबे ,माही,रोशनी,जैनब,हर्षिता,ने डांस कर वहां पर मौजूद लोगो के तालियां बजा कर हौसला बढ़ाया साथ ही कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अपने कल के माध्यम से भक्ति गीतों समेत आज केयुग के माध्यम से अवगत कराया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारती जनता पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो शिवाकांत ओझा ने स्कूल प्रबंधक प्रधानाचार्य अध्यापक छात्रा को बधाई दी आने वाले समय में और बेहतर स्कूल चलाने के लिए शासन स्तर से मदद का आश्वासन दिया पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा कि अगर भारत देश को महान राष्ट्र बनाना चाहते हो तो सब से पहले जाति धर्म से उठ कर सब को बराबरी का सम्मान मिले उन्होंने ने धार्मिक किताब का हवाला देते हुए कहा जन्म से सब सुद्र पैदा होते है जो भी जन्म लेना है वो शुद्र ही पैदा होता यहां अलग अलग जाति में बांटे जाते है कोई क्षत्रिय ब्राह्मण वैश्य शूद्र में बट जाते है हमारा देश पूरे 12 सौ साल तक गुलाम रहा उसका कारण यही था की हम सब जाति धर्म में बटे थे जिसका फायदा उठाकर हमे दुश्मन गुलाम बनाए रखे हमारे देश के सब से महान राष्ट्रपति मिसाइल मैन अब्दुल कलाम आज़ाद एक गरीब परिवार के थे जो पेपर बेच कर पढ़ाई किए इस दौरान स्कूल के प्रबंधक शारदा प्रसाद तिवारी प्रधानाचार्य अध्यापक संध्या तिवारी कार्यक्रम संचालक रवि प्रकाश तिवारी प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के तहसील रानीगंज के अध्यक्ष रविंद्र धर दुबे,राकेश पांडेय, धर्मेंद्र काफी संख्या में छात्र छात्रा अभिभावक रहे मौजूद
समस्याओं को सुनने पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रानीगंज के सुवनसा नगर पंचायत के जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व मुख्य विकास अधिकारी पहुंच कर नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश बिंद साथ में अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता बड़े बाबू कमर खा वार्ड नं.02 में वनवासी बस्ती में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के साथ साथ समाज की मूल धारा में जोड़ने तथा उनको मूल भूत सुबिधाओ को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिए उनके साथ समस्त सभासद व अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे